* विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस *
*📜 10 अक्टूबर 📜*
दुनियाभर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर जागरूकता बढानें के उद्देश्य से हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) मनाया जाता है।
10 अक्टूबर 1992 को तत्कालीन डिप्टी सेक्रेटरी जनरल रिचर्ड हंटर के नेतृत्व में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ मेंटल हेल्थ (WFMH) द्वारा पहला मानसिक स्वास्थ्य दिवस बनाया गया था।
पिछले तीन साल सभी के लिए काफी कठिन साल रहे हैं। कोविड-19 महामारी के चलते लगे लॉकडाउन और मंदी से लोगों के दिलो-दिमाग पर गहरा असर पड़ा है, ऐसे में यह दिन मनाना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।
*>> विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का इतिहास और महत्व <<*
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के लिए 10 अक्टूबर 1992 को वर्ल्ड फॉर मेंटल हेल्थ (वर्ल्ड फ़ेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ) की स्थापना की गई थी। व्यवहार के लिए जरूरी है कि वह आपके व्यवहार के अनुसार ही काम करे।
तनावग्रस्त जीवनशैली में बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसके प्रति जागरूकता पैदा करने और इससे बचने के उपायों पर विचार करने के उद्देश्य से हर साल 10 अक्टूबर को पूरे विश्व में ”विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस या मानसिक दिवस” के रूप में मनाया जाता है।
*>> विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2024 का थीम <<*
WFMH के सदस्यों, हितधारकों और समर्थकों की भागीदारी वाले वैश्विक मतदान के माध्यम से चुना गया इस वर्ष का विषय, *”कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का समय आ गया है”* , एक ऐसा आह्वान है जो दुनिया भर में गूंजता है। 116 देशों के 2000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ, चयन प्रक्रिया वास्तव में समावेशी थी, और परिणामी विषय एक तत्काल आवश्यकता और गहन अवसर के बारे में जागरूकता को दर्शाता है।
ब्यूरो रिपोर्ट