*पहलगांव में धर्म पूछ कर मारने वाले आतंकवादी को मार गिराया*
दीपक धुरिया ब्यूरो
त्राल की एक बिल्डिंग में तीन आतंकवादी छुपे होने की सूचना पाकर सुरक्षा बलों ने उस बिल्डिंग को घेर कर उनको पकड़ने की कोशिश की लेकिन दूसरी तरफ फायरिंग होने पर सुरक्षा बलों के द्वारा की गई फायरिंग से तीन आतंकवादी मारे गए इस इन आतंकवादियों में पहलगांव में धर्म पूछ कर मारने वाले आतंकवादी आसिफ शेख भी शामिल था
*पहलगांव में धर्म पूछ कर मारने वाले आतंकवादी को मार गिराया*
Leave a comment
Leave a comment




