*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* चुनाव से पहले महाराष्ट्र को 7600 करोड़ की सौगात; पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला
*2* पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को 10 मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल रही है। नागपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण और विस्तार का काम, शिरडी एयरपोर्ट के लिए एक टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण, आज इंफ्रास्ट्रक्टर से जुड़े इन दो अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी हुआ है। मैं इन सभी विकास कार्यों के लिए महाराष्ट्र के लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं
*3* मोदी बोले- कांग्रेस हिंदुओं को जाति में बांटती है, मुस्लिमों की बात आने पर इनके नेताओं के मुंह पर ताला लग जाता है
*4* हमेशा बांटो और सत्ता पाओ के फॉर्मूले पर चली कांग्रेस’, हरियाणा के परिणाम को लेकर PM मोदी का हमला
*5* गरीबों को 2028 तक मिलता रहेगा मुफ्त अनाज, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला,गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति जारी रखने पर मुहर लगा दी
*6* डायनासोर वापस आ सकते हैं, लेकिन कांग्रेस नहीं; केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का तीखा तंज
*7* लोकसभा के बाद हरियाणा चुनाव में भी फेल हुए अनुमान, एग्जिट पोल पर उठने लगे सवाल
*8* राहुल बोले- हरियाणा के नतीजे हैरान करने वाले, शिवसेना ने कहा- कांग्रेस जीत को हार में बदलना जानती है; TMC बोली- हार की वजह अहंकार
*9* हरियाणा में तीनों निर्दलीय विधायकों का BJP को समर्थन, इनमें देश की सबसे अमीर महिला भी शामिल; भाजपा के पास अब 51 MLA हुए
*10* आरबीआई गवर्नर दास ने एनबीएफसी को चेताया, कहा- विकास को बढ़ावा देने के लिए अस्थिर प्रथा न अपनाएं
*11* सेंसेक्स 167 अंक की गिरावट के साथ 81,467 पर बंद, निफ्टी भी 31 अंक गिरा, BSE स्मॉल कैप में 670 अंक की तेजी रही
*12* 15 अक्टूबर से ओपन होगा हुंडई इंडिया का IPO, 17 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे रिटेल निवेशक, मिनिमम 13720 रुपए करने होंगे इनवेस्ट।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट