. 08/10/2024 के मुख्य समाचार
▪️पंजाब के मंत्री के करीबी की हत्या: बाइक सवार बदमाशों ने दागी गोलियां, गोपी घनश्यामपुरिया गैंग ने ली जिम्मेदारी
▪️पाकिस्तान: मे लड़की ने प्यार के खातिर दे दी अपने ही परिवार की बलि, 13 लोगों को उतारा मौत के घाट
▪️मेडिसिन का नोबेल दो अमेरिकी वैज्ञानिकों को : माइक्रो RNA की खोज के लिए मिला सम्मान, ये कैंसर, डायबिटीज जैसी बीमारियों की पहचान में मददगार
▪️लुधियाना में बीती रात नवरात्र जागरण के एक कार्यक्रम में मंच टूटा, 2 की मौत कई घायल हुए।
▪️पाकिस्तान में कराची एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका, 2 चीनी नागरिकों की मौत और 17 घायल
▪️दिल्ली: “हरियाणा में काउंटिंग से पहले कांग्रेस में हलचल:करीबी उम्मीदवारों से मीटिंग कर हुड्डा दिल्ली पहुंचे; शाम को राहुल गांधी से मुलाकात संभव”
▪️चण्डीगढ:”काउंटिंग से पहले हरियाणा कांग्रेस में CM चेहरे पर घमासान:भूपेंद्र हुड्डा बोले- मैं न टायर्ड, न रिटायर्ड; सैलजा बोलीं- हाईकमान को सब पता है”
▪️हिसार: मतगणना केन्द्र में नहीं ले जाया जा सकेगा मोबाइल फोन, प्रशासन ने जारी किए आदेश, मीडिया की एंट्री राजगढ़ रोड स्थित राजकीय कॉलेज की तरफ से होगी, असुविधा से बचने के लिए मीडिया कर्मी कॉलेज के मैदान में पार्क कर दें अपने वाहन।
▪️चण्डीगढ़: इम्तिहान खत्म… अब एक दिन का इंतजार; भाजपा का दावा कड़े मुकाबले वाली 30 सीटों पर कुछ भी हो सकता है परिणाम
▪️करनाल: किसानों ने मंडी के बाहर लगाया ताला:9 अक्टूबर को हाईवे जाम करने की चेतावनी, किसान नेता बोले- जानबूझकर किया जा रहा परेशान”
▪️करनाल: मधुबन अकादमी में पुलिसकर्मी की मौत:लॉअर स्कूलिंग ट्रेनिंग कोर्स का था जवान, रेवाड़ी के डालीयाकी गांव का था रहने वाला”
▪️रोहतक: सांसद दीपेंद्र बोले- शीर्ष नेतृत्व करेगा CM का फैसला:हमने लक्ष्य प्राप्त कर लिया; भाजपा ने 10 साल में भाई को भाई से लड़ाया”
▪️चण्डीगढ़: “हरियाणा में सियासी खेल के लिए कांग्रेस-BJP का प्लान-B:निर्दलीयों पर फोकस; नवीन जिंदल मां को मनाएंगे, चित्रा-रेवड़ी पर हुड्डा खेमे की नजर”
▪️जींद: युवक ने खाई सल्फास की गोलियां:फाइनेंसरों से तंग आकर किया सुसाइड, मरने से पहले वीडियो में बताई वजह”
▪️चण्डीगढ़: “कांग्रेस-BJP हाईकमान ने हरियाणा की सीटवाइज रिपोर्ट तलब की:कांग्रेस बोली- पूर्ण बहुमत, 19 सीटों की अलग ब्यौरा भेजा; BJP बोली- हम जीत रहे”
▪️कैथल: “कुट्टू का आटा खाने से 8 लोग बेहोश:एक ही परिवार के 4 बच्चों समेत 7 को लगी उल्टियां, पकौड़े बनाकर खाए थे”
▪️रेवाड़ी: पत्थरों से कुचल युवक की हत्या:क्षत-विक्षत मिला चेहरा; नांगल तेजू बस स्टैंड के समीप पड़ी मिली खून से लथपथ लाश”
▪️महम: सिलेंडर फटने से मकान हुआ ध्वस्त:लाखों का नुकसान, बाल-बाल बचा परिवार, आग बुझाते समय हुआ धमाका”
▪️चण्डीगढ़: “हुड्डा के CM बनने के लिए बगलामुखी मंदिर में हवन:हेलिकॉप्टर से पहुंचा उनका करीबी परिवार; सैलजा गाय की पूंछ से आशीर्वाद ले चुकीं”
▪️हिसार: “सैलजा बोलीं-कांग्रेस की मजबूती का क्रेडिट राहुल गांधी को:भारत जोड़ो यात्रा से माहौल बदला, दीपेंद्र ने कहा था-हुड्डा साहब का विशेष योगदान”
▪️हिसार: मतगणना केन्द्र में नहीं ले जाया जा सकेगा मोबाइल फोन, प्रशासन ने जारी किए आदेश, मीडिया की एंट्री राजगढ़ रोड स्थित राजकीय कॉलेज की तरफ से होगी, असुविधा से बचने के लिए मीडिया कर्मी कॉलेज के मैदान में पार्क कर दें अपने वाहन।
*🙏 आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट