सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट ,डासना देवी मंदिर के महंत द्वारा नफरती बयानबाजी-मायावती ,इस्लाम मजहब के खिलाफ फिर से नफरती बयानबाजी-मायावती ,नफरती बयानबाजी से पूरे देश में अशांति,तनाव की स्थिति-माया,पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की गई-मायावती ,प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई,किन्तु मूल दोषी भयमुक्त-मायावती , भारतीय संविधान सभी के सम्मान की गारंटी सुनिश्चित करता है-माया, केन्द्र,राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है ऐसे उल्लंघन पर कार्रवाई करें-माया, सख्त कानूनी कार्रवाई करें ताकि देश में शांति रहे-मायावती
➡लखनऊ- इंडिगो एयरलाइन का सर्वर डाउन होने से परेशानी, सर्वर डाउन होने से 12 हज़ार यात्री रहे परेशान, एयरपोर्ट पर यात्रियों को काउंटर पर लगानी पड़ी कतारें, एयरपोर्ट के टर्मिनल पर बैठने के लिए नहीं बची जगह , साढ़े 3 घंटे में 28 उड़ाने लेट,5200 उड़ानों का टिकट नहीं बन सका, 2.60 करोड़ के नुकसान लगाया जा रहा अनुमान, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों में बन रही समस्या
➡लखनऊ – मरम्मत के चलते कई इलाकों में नहीं मिलेगी बिजली, डालीबाग उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्र में बाधित रहेगी बिजली, क्षेत्र में सुबह 10 से 4 बजे तक आपूर्ति रहेगी बाधित, सर्वोदय नगर उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में रहेगा शटडाउन, दोपहर 1 से शाम 5 तक रहेगा शटडाउन , मानस प्रथम,मानस बिहार में बिजली रहेगी बाधित, नई बस्ती सरोजिनी नगर में आज नहीं रहेगी बिजली, सुबह 11 से शाम 6 बजे तक नहीं मिलेगी बिजली , मुरली खेड़ा और छुहारा खेड़ा मानसरोवर में नहीं रहेगी बिजली, सुबह 11 से शाम 6 बजे तक नहीं होगी बिजली आपूर्ति.
➡लखनऊ- खराब एवरेज पर रोडवेज को ईंधन पर करना पड़ा अतिरिक्त खर्च, 33 चालकों ने किया 744 लीटर डीजल का दुरुपयोग,होगी वसूली, यूपी परिवहन विभाग किस्तों में वसूलेगा 60 हज़ार रुपए, भरपाई के लिए ड्राइवरों के मानदेह से कटेगा 88 रुपए प्रतिदिन, चारबाग डिपो के सहायक क्षेत्र प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने की कार्रवाई.
➡लखनऊ- राजभवन में गरबा नाइट में खूब नाचे मंत्री स्वतंत्र देव,नंद गोपाल गुप्ता नंदी और स्वतंत्र देव सिंह का गरबा डांस ,शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर दुर्गा पूजा,गरबा महोत्सव ,9 दिवसीय दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव का आयोजन ,राजभवन में आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में आयोजन ,नवरात्रि गीतों एवं गरबा गीतों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया , राजभवन में 9 दिवसीय दुर्गा पूजा एवं गरबा महोत्सव
➡लखनऊ- फार्मेसी में पहली बार विदेशी छात्रों ने किया आवेदन , सूडान,कजाकिस्तान,बांग्लादेश के विद्यार्थियों ने लिया प्रवेश , बीते शत्र तक विश्वविद्यालय में कोर्स में मिलता था प्रवेश , लखनऊ विश्वविद्यालय इस बार अपने स्तर पर ले रहा है प्रवेश ,सीयूईटी यूजी की काउंसलिंग के दिन ही भर गई थी 100 सीटें ,डी फार्मा की 60 सीटों पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिए दाखिले , आईसीएसएसआर के माध्यम से विदेशी छात्रों ने किया था आवेदन
➡लखनऊ- डिफेंस कॉरिडोर की जमीन मामले में फंसे अभिषेक प्रकाश, लखनऊ के पूर्व DM अभिषेक प्रकाश जांच में दोषी पाये गये , राजस्व परिषद के चेयरमैन की जांच में फंसे अभिषेक प्रकाश , भटगांव में जमीन का मुआवजा उठाने में अफसरों में सांठगांठ थी, जमीन अधिग्रहण में 20 करोड़ का मुआवजा खाया गया,अभिषेक प्रकाश के तहसीलदार और कानूनगो ने किया घोटाला ,सरोजिनीनगर का कानूनगो जितेंद्र सिंह पूर्व DM का करीबी था, लखनऊ में अफसरों ने पट्टे की जमीन में उठा लिया मुआवजा
➡पीलीभीत- जिले में सियार के हमलों में 13 लोग गंभीर घायल,3 अलग-अलग गांवों में सियारों के हमलों ने फैलाई दहशत ,पानी पीने गई मासूम बच्ची को सियार ने किया लहूलुहान ,बाघ के बाद जंगल से निकलकर सियारों ने मचाया आतंक, सियार के हमलों में घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज, पीलीभीत के बारातबोज, मीरपुर में 9, जंगरोली आशा में 4 घायल
➡प्रयागराज – प्रदेश में ढाई लाख विधवाओं के पति ले रहे सरकारी राशन,शासन स्तर पर की गई सख्ती,अधिकारियों को पत्र ,ऐसे कार्डधारकों के सत्यापन को लेकर पत्र , डीएम और जिला पूर्ति अधिकारियों को पत्र , विधवा ले रहीं पेंशन,कार्ड में पतियों के नाम दर्ज ,18 हजार से ज्यादा कार्ड पर महिलाएं ले रहीं पेंशन , 12 हजार से अधिक कार्डधारक 5 एकड़ भूमि के मालिक
➡वाराणसी – रामलीला मंच पर अश्लील डांस का वीडियो वायरल,महिला के रूप में युवक कर रहा अश्लील डांस ,अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,तेवर गांव में दशकों से होता है रामलीला का आयोजन ,वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर गांव का मामला
➡आगरा – कई पटाखा दुकानों, गोदामों पर फायर विभाग की छापेमारी, सुरक्षा व्यव्स्था में कमी मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी, पहले हुए हादसों से सबक लेकर अलर्ट मोड में फायर विभाग, पटाखा दुकानों, गोदामों पर निरीक्षण कर जांची सुरक्षा व्यव्स्था,त्योहारों पर होने वाली आतिशबाजी को देख अलर्ट फायर विभाग ,दशहरा, दीपावली पर होती है बड़े पैमाने पर आतिशबाजी ,आतिशबाजी के बीच न हो कोई हादसा इसलिए सुरक्षा पर जोर ,मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने दुकानों, गोदामों को किया चेक, सुरक्षा उपकरणों की जांच कर प्रयोग का दिया प्रशिक्षण
➡बागपत- पुलिस और साइबर सेल टीम ने की बड़ी कार्रवाई, आईटी एक्ट के तहत एक ठग को किया गिरफ्तार,धोखाधड़ी कर निकाले गए रुपये पुलिस ने बरामद किए ,5 लाख 50 हजार रूपये और एक मोबाइल फोन बरामद ,व्यक्ति को गुमराह कर बैंक से निकाल लिए थे 20 लाख रूपये , खेकड़ा कोतवाली पुलिस और साइबर सेल टीम ने की गिरफ्तारी
➡मुरादाबाद – जेल से कॉल कर महिला को दी धमकी,केस दर्ज , सिरसा इनायतपुर निवासी युवक पर अपहरण का आरोप, महिला की बेटी को स्कूल जाते समय अपहरण का आरोप,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेज भेज दिया है,आरोपी ने जेल से ही फोन कर महिला को धमकी दी , कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने दी तहरीर
➡शामली – सांसद इकरा हसन का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, इकरा ने यति नरसिंहानंद महाराज को ढोंगी पाखंडी बताया,नबी की शान में यति नरसिंहानंद ने की गुस्ताखी- इकरा ,ऐसी गुस्ताखी न काबिले बर्दाश्त है- इकरा हसन,सरकार का ढुलमुल रवैया अब नहीं चलेगा- इकरा हसन ,नरसिंहानंद जैसे पाखंडी के खिलाफ कार्रवाई करें सरकार-इकरा ,अगर कार्रवाई नहीं हुई तो संसद में विरोध प्रदर्शन होगा-इकरा , NSA, UAPA जैसी गंभीर कार्रवाई हो- सांसद इकरा हसन
➡बागपत- नाबालिग को नशीला पदार्थ सुंघाकर किया दुष्कर्म,पड़ोसी गांव के किशोर ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म ,बाल अपचारी व अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज ,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शरू, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का मामला
➡नोएडा – कार में लिफ्ट देकर कंपनी कर्मचारी से लूट की वारदात ,सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर कार में बैठाकर बनाया बंधक ,पीड़ित के पास पैसे न होने पर रिश्तेदार से पैसे मंगवाए ,गोल्फ कोर्स के पास ATM से 65 हजार निकलवा कर लूटे,बंधक बनाकर घंटों तक सड़कों पर घुमाते रहे बदमाश ,पीड़ित कर्मचारी गुरुग्राम जाने के लिए कार में बैठा था ,पीड़ित का फोन छीन कर सुनसान इलाके में कार से35 उतारा ,बदमाशों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया ,घटना वाली जगह की CCTV खंगाल रही पुलिस , थाना सेक्टर 49 में FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस5
➡बरेली- तेज रफ्तार बोलेरो रोडवेज बस में घुसी,हादसे में आधा दर्जन लोग हुए घायल ,हादसे में बोलेरो चालक को आई गंभीर चोट ,25 मिनट तक गाड़ी में फंसा रहा युवक ,पुलिस ने खिड़की तोड़कर युवक को निकाला बाहर , ओवरटेक करते समय हुआ था दर्दनाक हादसा, अयोध्या डिपो की बताई जा रही रोडवेज बस, किला थाना क्षेत्र के किला पुल के ऊपर हादसा
➡सुल्तानपुर- दिनदहाड़े युवक की गर्दन काटकर हत्या से हड़कंप, हत्याकर आरोपी मौके से हुए फरार,पुलिस जांच में जुटी,भूमि विवाद और प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा मामला , देहात कोतवाली क्षेत्र के कुटीवा तिवारीपुर का मामला
➡बागपत- खाली प्लाट पर 4 लाख का लोन दिलाने के नाम पर ठगी, 2 युवकों ने लोन दिलाने के नाम पर 15 हजार की ठगी की,पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की , पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की शुरू, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के नालापार बस्ती का मामला
➡लखनऊ- डेंगू के 55 और मलेरिया के 7 नए मरीज मिले, जनवरी से अब तक 716 लोग डेंगू के मरीज मिले, जनवरी से अब तक 421 लोग मलेरिया की चपेट में आए, जिला मलेरिया की टीमों ने 1800 घरों का किया निरीक्षण, 14 घरों में मच्छर जनित स्थितियां मिलने पर नोटिस.
➡मेरठ – दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी का मामला,पुलिस ने इस केस का पांचवा आरोपी किया है गिरफ्तार ,हरियाणा के पलवल से आरोपी जतिन कुमार गिरफ्तार हुआ ,दोस्त के कहने पर ठगी की रकम अपने खाते में डलवाई थी,महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल के बाद हरियाणा का आरोपी ,डिजिटल अरेस्ट में पुलिस के टारगेट पर है 25 से अधिक ठग ,मेरठ SSP विपिन ताडा खुद कर रहे हैं मामले की मॉनिटरिंग , पांडव नगर निवासी सूरजप्रकाश के साथ हुई थी गंभीर घटना
➡रायबरेली- लाठी डंडों से पीट-पीटकर युवक की हत्या से हड़कंप, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में युवक ने तोड़ा दम, लक्ष्मणपुर रेलवे क्रासिंग के पास घटना को दिया था अंजाम, बाइक सवार युवक को रोक कर लाठी डंडों से हमला किया, घायल युवक राहुल को पहुंचाया गया था जिला अस्पताल, मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जगतपुर के लक्ष्मणपुर रेलवे क्रासिंग के पास की घटना.
➡बहराइच – बहराइच में छठे भेड़िये को ग्रामीणों ने उतारा मौत के घाट, बकरी का शिकार करने के दौरान ग्रामीणों ने भेड़िये को मारा, महसी के तमाचपुर में शिकार की फिराक में पहुंचा था भेड़िया, ग्रामीणों ने भेड़िए का किया घेराव, पीटकर उतारा मौत के घाट, वन विभाग 5 भेड़ियों को पहले ही पकड़ चुका है, वन विभाग ने भेड़िये की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
➡बदायूं – वार्ड बॉय अधिकारी बन झोलाछाप डॉक्टरों से कर रहा वसूली, अवैध वसूली करते मेडिकल स्टोर के सीसीटीवी कैमरे में कैद, फर्जी जांच अधिकारी बनकर झोलाछाप डॉक्टरों से अवैध वसूली, आसफपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है वार्ड बॉय, अवैध वसूली करते वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, बिसौली क्षेत्र के कस्बा बिसौली के दबतोरी रोड का मामला
➡मेरठ – अमेरिका में अंशू की मौत की सीबीआई जांच शुरू , फरवरी 2022 में अंशू को जलाकर मारा गया था, सितंबर-2023 में मेडीकल थाने में दर्ज हुआ था केस, सीबीआई को रेफर होने के बाद भी शुरू नहीं हुई जांच, हाईकोर्ट के आदेश पर CBI ने दर्ज किया है मुकदमा, अमेरिका में पढ़ाई के दौरान फेसबुक में कार्यरत थी अंशू, महाराष्ट्र के सुमित से अंशू माहेश्वरी ने किया था प्रेमविवाह, 10 करोड़ के मकान, सम्पत्तियों के लिए अंशू का कत्ल हुआ.
➡आगरा – महिला के पति को भेजी अश्लील फोटो, दुष्कर्म का प्रयास,महिला का गांव के शोहदे ने जीना किया मुहाल ,कन्नौज जिले में हुई है महिला की शादी ,शादी से पहले ही गांव का युवक करता था परेशान ,शादी के बाद ससुराल पहुंच पति को भेजी फोटो,पीड़िता की लिखित शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज ,अंकित सहित 7 सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज , थाना सिकंदरा में दर्ज किया गया मुकदमा
➡रायबरेली- जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में चार लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती, 2 घायलों की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर, मकान में स्लैब डालने के दौरान दो पक्षों में मारपीट, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बेची का पुरवा की घटना.
➡मेरठ – चाइनीज मांझे में फंसी महिला का हाथ टूटा, पैर में मांझा फंसा, राह चलते गिरी महिला, सब्जी मंडी जाते समय बीच सड़क पर हादसा, चाइनीज मांझे को लेकर हर रोज हादसे जारी, जिले में धड़ल्ले से बिक रहा है चाइनीज मांझा, शास्त्रीनगर के सब्जी मंडी की घटना
➡कन्नौज – कन्नौज में डेंगू के कई मामले आए सामने, पहले से जिला अस्पताल में बढ़ाई गई सेवाएं,अब जिला अस्पताल में ही होगा एलाइजा टेस्ट , डेंगू पीड़ितों के लिए तैयार है विशेष वार्ड- सीएमएस
➡देहरादून – अवैध पशु कटान की शिकायत पर दून पुलिस की कार्रवाई, अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला, मीट की दुकानों पर पुलिस ने चलाया आकस्मिक चेकिंग अभियान, अवैध पशु कटान की शिकायतों पर चेकिंग के दिये गए थे निर्देश, एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को चेकिंग के दिये थे निर्देश, अभियान के दौरान 442 मीट की दुकानों की किया चेक, बिना लाइसेन्स के संचालित 119 दुकानों को दिया नोटिस.
➡देहरादून- भोले भाले पहाड़ के बेरोजगार लोगों को ठगा जा रहा, ठगों द्वारा लोगों को ठगने वालों पर एसएसपी की नजर, विदेश भेजने के नाम पर ठग लोगों से ठगी करते हैं , कंसल्टेंसी फर्म के संचालक व उसके सहयोगियों पर केस, फर्जी ऑफर लेटर देकर युवकों को भेजा था विदेश, देहरादून के कंसल्टेंसी फर्म द्वारा युवकों को भेजा था विदेश.
➡झांसी – झांसी में पुलिस ने 31 लोगों को किया गिरफ्तार,डांडिया कार्यक्रम को रोकने के लिए पहुंचे थे लोग ,पुलिस के साथ अभद्रता करते वीडियो भी वायरल , झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र का
सावंददाता
राहुल द्विवेदी कि रिपोर्ट