कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के आदेशों को नहीं मानते थाना इंचार्ज, निजी स्वार्थ में अपने इलाके को बना रहे हैं जुआड़ियों का अड्डा
पत्रकारों पर कमिश्नरेट पुलिस की लगातार कार्रवाई से खबरें लिखने में आई गिरावट का फायदा उठाकर जुआड़ियों में दिखी खुशी की लहर
थाना सांड, थाना सेन पश्चिम पारा, और थाना मूलगंज इलाके को जुआड़ियों ने बनाया अपना ठिकाना – क्षेत्री लोगों का दावा
सेन पश्चिम पारा थाना इंचार्ज को इलाके में दो जगह चल रहे जुआ फड़ की सूचना देने के बाद भी थाना इंचार्ज नहीं करते कोई कार्रवाई
इलाके में बढ़ रहे अपराध का मुख्य कारण है जुआड़ियों की सजती महफिल, आसपास के दर्जनों अपराधियों का रहता है आना-जाना
वहीं जुआ हारने के बाद युवा पीढ़ी हो रही है बर्बाद, जुआ हारने के बाद युवा पीढ़ी लेती हैं अपराध का सहारा
थाना मूलगंज इलाके में पूर्व में कमिश्नर महोदय के सख्ती के बाद थाना मूलगंज पुलिस ने किया था जुआड़ियों पर कार्रवाई, मामला शांत होते ही नया जुआड़ियों का गैंग हुआ सक्रिय, सजने लगी फिर जुआड़ियों की महफिल
निजी स्वार्थ में कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा जुआड़ियों का किया जाता है सहयोग
अब देखना यह होगा कि क्या खुद कमिश्नर महोदय लेंगे संज्ञान? क्या सेन पश्चिम पारा थाना, सांड और थाना मूलगंज क्षेत्र में चल रहे जुआ फड़ पर करेंगे कार्रवाई? या फिर किसी बड़ी घटना का होगा इंतजार?
या फिर अपनी कमियों को छुपाने के लिए और निजी स्वार्थ को कायम रखने के लिए थाना इंचार्ज जुआड़ियों को बचाने की नीयत से किसी थाने में लिखवाएंगे खबर चलाने वालों के खिलाफ फर्जी तरह मुकदमा।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट