*दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*============================*
*1* मोदी महाराष्ट्र पहुंचे, वाशिम के पोहरादेवी मंदिर में ढोल बजाया, बंजारा विरासत म्यूजियम का उद्घाटन किया; आज 56 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर हैं। आज सुबह पीएम मोदी नांदेड़ एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां भाजपा नेता अशोक चह्वाण ने उनका स्वागत किया। यहां से उन्होंने हेलीकॉप्टर से पोहरादेवी के लिए उड़ान भरी। वाशिम जिले के पोहरादेवी में जगदंबा माता मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की और पारंपरिक ढोल पर हाथ भी आजमाया
*3* पीएम मोदी शाम करीब चार बजे ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। वे मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शाम करीब छह बजे बीकेसी मेट्रो स्टेशन से बीकेसी से आरे जेवीएलआर, मुंबई के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
*4* पीएम किसान निधी -पीएम मोदी ने किसानों को दिया नवरात्रि का उपहार, किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी
*5* कृषि-पशुपालन क्षेत्र को 23300 करोड़ की सौगात; 9.4 करोड़ किसानों के बैंक खातों में आए 20000 करोड़
*6* राहुल ने कोल्हापुर में शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया, बोले- सिंधुदुर्ग में मूर्ति टूटी क्योंकि नीयत साफ नहीं थी, हम उसी विचारधारा के खिलाफ
*7* कोल्हापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज ने संदेश दिया था कि देश सब का है, सभी को साथ लेकर चलना है और अन्याय नहीं करना है।आज ‘संविधान’ शिवाजी महाराज की सोच का चिह्न है। शिवाजी महाराज की सोच से ही संविधान बना है, क्योंकि इसमें हर वो बात है, जिसके लिए वह पूरी जिंदगी लड़े।: नेता विपक्ष राहुल गांधी
*8* कोल्हापुर में राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया,कहा- मालवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने को लेकर भाजपा की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ‘लोगों को डराने और संविधान, संस्थाओं को नष्ट करने के बाद शिवाजी महाराज के सामने झुकने का कोई फायदा नहीं है। अगर छत्रपति शिवाजी महाराज और शाहू महाराज जैसे लोग नहीं होते तो संविधान नहीं होता।
*9* जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया
*10* हरियाणा में धुंआधार पड़ रहे वोट, दोपहर 1 बजे तक 36 प्रतिशत से अधिक मतदान
*11* हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, गुरमीत राम रहीम के डेरे ने भाजपा को वोट देने की अपील की
*12* हरियाणा में वोटिंग के बीच BJP का बड़ा एक्शन, नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल सहित 4 नेताओं के पार्टी से निकाला
*13* ‘मैं सबसे वरिष्ठ नेता, अगली मुलाकात CM आवास पर होगी’, मुख्यमंत्री पद पर बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज का बड़ा दावा
*14* आज जारी होंगे हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के Exit Polls, तमाम न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे से शुरू होगा
*15* राजस्थान के डिप्टी सीएम के बेटे पर आखिरकार हुआ एक्शन, REEL कांड में परिवहन विभाग ने बैरवा के घर भेजा मोटा चालान
*16* 5 राज्यों की 22 जगहों पर NIA का छापा, आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग केस को लेकर एक्शन, महाराष्ट्र से 4 लोग हिरासत में
*17* IND-BAN मैच कल ग्वालियर में, हिंदू महासभा ने विरोध किया, कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, उनके साथ खेलना मंजूर नहीं
*18* ट्रम्प बोले- ईरान के एटमी ठिकाने पर हमला करे इजराइल, कहा- परमाणु हथियार हमारे लिए बड़ा खतरा; वहां पहले बम गिराओ, बाकी बाद में सोचेंगे
*=============================*