Kanpur: साइबेरियन व अन्य अप्रवासी पक्षियों के शिकार का मामला, पुलिस ने चार को उठाया, पूछताछ जारी।
थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर के महाराजपुर इलाके में गंगा नदी में अप्रवासी पक्षियों का शिकार करने के मामले में वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। वहीं, पुलिस ने वन विभाग अधिकारियों से पूछा है कि वायरल वीडियो में शिकारियों ने जो पक्षी पकड़े हैं, वो किस प्रजाति के हैं।
संरक्षित श्रेणी में आते हैं या नहीं। प्रत्येक वर्ष ठंड के मौसम की शुरुआत में अप्रवासी पक्षी गंगा नदी के तट पर पहुंचने लगते हैं। ये करीब तीन महीने तक यहां रहते हैं। गर्मी शुरू होने पर चले जाते हैं। फतेहपुर जिले की सीमा से लगे महाराजपुर के कटरी इलाके के गांव टेडिहन, दिबियापुर, डोमनपुर और नागापुर गंगा नदी के किनारे बसे हैं।
यहां पर जलचर प्राणियों के अलावा टील, चकई चकवा, तीतर समेत साइबेरियन पक्षियों आना-जाना रहता है। इन पक्षियों का शिकार स्थानीय गांवों के लोग करते हैं। शाम को कानपुर नगर और उन्नाव से व्यापारी यहां पहुंचते हैं और पक्षियों को खरीदते हैं। साइबेरियन पक्षियों का शिकार करते युवकों को वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई है।
चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
मामले में वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने शिकार करने वाले लोगों को चिह्नित किया है। थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता
*सुमित सिंह की रिपोर्ट*