अमेठी में चार लोगों के हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है।*
दावा किया जा रहा कि टीचर सुशील की पत्नी पूनम भारती और चंदन वर्मा के बीच कथित तौर पर प्रेम संबंध थे।*
उत्तर प्रदेश स्थित अमेठी में चार लोगों के हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है।*
दावा किया जा रहा कि टीचर सुशील की पत्नी पूनम भारती और चंदन वर्मा के बीच कथित तौर पर प्रेम संबंध थे। इतना ही नहीं चंदन वर्मा के व्हाट्सऐप स्टेटस का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें कथित तौर पर यह लिखा गया है कि जल्द ही 5 लोगों की मौत हो गई। 12 सितंबर को अपडेट किए गए स्टेटस में लिखा गया है- 5 लोग मरने जा रहे हैं. मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा।*
Whatsapp के स्क्रीनशॉट से यह बात सामने आई है कि चंदन वर्मा ने हत्याकांड से पहले ही इसकी प्लानिंग शुरू कर दी थी।*
प्रेम प्रसंग की बात आई सामने*
इस बीच पुलिस की जांच में बड़ी बात सामने आई है*
. *बताया जा रहा है कि पूनम और चंदन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुनील से शादी के बाद भी दोनों के बीच बातचीत होती थी। पुलिस को सोशल मीडिया से दोनों के प्रेम प्रसंग के साक्ष्य मिले है*। *ग्रामीणों ने भी बताया है कि चंदन अक्सर उनके घर पर आता-जाता था*
दावा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद चंदन ने ये खौफनाक कदम उठा लिया और पूरे परिवार को खत्म कर दिया।*
चंदन ने सुशील और पूनम की दो मासूम बच्चियों को भी नहीं छोड़ा और उनकी भी हत्या कर दी। हालांकि दोनों में किस बात को लेकर विवाद हुआ था अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।*
बता दे कि गुरुवार देर शाम अमेठी के थाना शिकरतनगंज क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार, उसकी पत्नी पूनम भारती और 6 वर्षीय बेटी सृष्टि और 2 वर्षीय बेटी लाडो की नृशंस हत्या कर दी गई थी।*
जिसके बाद आरोपी पीछे के दरवाजे से भाग गया था. चंदन वर्मा पहले भी परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुका था. इस संबंध में पूनम भारती ने 18 अगस्त को एससी एसटी एक्ट के तहत मुक़दमा भी दर्ज कराया था. हालांकि पुलिस ने 151 में चालान करते हुए मामले को रफा दफा कर दिया गया था।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट