*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* PM मोदी का भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना, लिखा- हरियाणा के बापू-बेटे की राजनीति का मकसद स्वार्थ; कांग्रेस दलाल-दामाद का सिंडिकेट
*2* केंद्रीय मंत्री सितारमण बोलीं – अविश्वसनीय, हिमाचल में टॉयलेट टैक्स लगाया, नड्डा बोले- मति भ्रष्ट हुई; CM सुक्खू ने कहा- हरियाणा में चुनाव, इसलिए ऐसा बोल रहे
*3* RSS सरसंघचालक मोहन भागवत का संदेश, मजबूत और अनुशासित हिंदू ही लक्ष्य
*4* “तिरुपति प्रसाद विवाद में बनेगी पांच सदस्यीय SIT, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
*5* “हरियाणा के बाद ‘मिशन महाराष्ट्र’ पर राहुल गांधी! कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
*6* महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर नरहरि झिरवाल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूद गए। हालांकि मंत्रालय में लगे जाल की वजह से उनकी जान बच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झिरवाल धनगर समाज को एसटी कोटे में शामिल किए जाने का विरोध कर रहे हैं।
*7* महाराष्ट्र चुनाव में सीट शेयरिंग की बात करते हुए शरद पवार ने कर दिया बड़ा दावा, कहा- ‘हमारी सरकार… बन रही है जनता बदलाव चा रही है
*8* महाराष्ट्र में चुनाव से पहले BJP को झटका; हर्षवर्धन पाटिल समर्थकों के साथ शरद गुट में शामिल होंगे
*9* अमेठी हत्याकांड: राहुल गांधी ने मृतक के पिता से फोन पर की बात, दोषियों को सजा दिलाने का दिया भरोसा
*10* केजरीवाल ने 9 साल बाद CM आवास छोड़ा, AAP सांसद के बंगले में शिफ्ट हुए; 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था
*11* एमसीडी स्थायी समिति के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट सख्त; एलजी से पूछा- इतनी भी क्या जल्दी थी?
*12* मध्यप्रदेश: लोगों ने जमकर लूटा डीजल, बाल्टियों में भरकर ले गए घर, ट्रेन बेपटरी होने से बह गया था हजारों टन ईंधन
*13* वायरल वीडियो के अनुसार लोगों ने जमकर डीजल अपने अपने बर्तनों और कैन, बाल्टियों में भरा। इस काम में महिलाएं भी पीछे नहीं थीं। दरअसल, दिल्ली मुंबई रेल मार्ग की डाउन लाइन पर रतलाम रेलवे स्टेशन के पास घटला क्षेत्र में गुरुवार रात ईंधन ले जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। चूंकि इसमें ईंधन भरा हुआ था, इसलिए रेलवे अधिकारियों ने कोई कोताही नहीं बरती
*14* डिफ्यूजन इंजीनियर्स का शेयर 15.17% ऊपर ₹193 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹168 था, वेल्डिंग से जुड़ी कई तरह की सर्विस देती है कंपनी
*15* शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का खेल जारी, निचले स्तरों से मजबूत होकर फिर फिसले सेंसेक्स-निफ्टी,सेंसेक्स 808 अंक गिरकर 81,688 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 200 अंक गिरा,
*16* ईरान के सुप्रीम लीडर खामनेई ने कहा- सभी मुसलमान एकजुट रहें, दुश्मनों के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे,मुस्लिम देशों का एक ही दुश्मन, मिलकर हराना होगा; ईरान के खामेनेई का इजरायल पर वार