दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, अमेठी में पूरे परिवार को मार डाला – अजय राय,कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है- अजय राय , MLA योगेश वर्मा कहते हैं मैं दरुहा हूं- अजय राय, BJP के लोग समाज में क्या मैसेज दे रहे- अजय ,जाहिद बेग व उनके बेटे को जबरन जेल भेजा- अजय , ‘मोईद खान का DNA मैच नहीं, बेकरी गिरा दी गई’
➡लखनऊ- मिर्जापुर में सड़क हादसे में 10 की मौत, यूपी सरकार ने मुआवजे का एलान किया,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद ,घायलों को 50-50 हजार की मदद का एलान ,हादसे में कई घायल, तीन की हालत गंभीर, घायलों को वाराणसी में भर्ती कराया गया है
➡लखनऊ- लखनऊ के ठाकुरगंज में दंपति ने किया सुसाइड ,पत्नी ने जहर खाया, पति ने फांसी लगा ली , अमित आर्या, मोनिका अरोड़ा ने की आत्महत्या , किडनी की बीमारी से ग्रसित थी मोनिका अरोड़ा ,आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगाने में जुटी , ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बगिया की घटना
➡अमेठी- अमेठी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, पुलिस ने आरेपी चंदन वर्मा को अरेस्ट किया- सूत्र,चंदन ने अकेले ही पूरी वारदात को दिया अंजाम , मृतक पूनम और आरोपी के प्रेम प्रसंग की चर्चा, चंदन वर्मा ने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था, चंदन वर्मा ने लिखा था कि आज 5 लोग मरेंगे, चंदन वर्मा का भी आत्महत्या करने का इरादा था
➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की प्रेसवार्ता, सुबह 11.30 बजे कांग्रेस कार्यालय में पीसी करेंगे
➡मुरादाबाद – खनन अधिकारी का बाबू 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जिला खनन अधिकारी राहुल सिंह पर भी हुआ मुकदमा दर्ज,आरोपी जिला खनन अधिकारी मौके से हो गया था फरार ,राहुल सिंह ने की थी 3 लाख रुपए की मांग- शिकायतकर्ता,दो लाख रुपए में सौदा हुआ था फाइनल- शिकायतकर्ता ,पीड़ित से राहुल सिंह ने बाबू से मिलने को कहा था ,पीड़ित को लगातार परेशान कर रहा था राहुल सिंह,एंटी करप्शन टीम ने बाबू शाहरुख को किया था गिरफ्तार , पीड़ित रफ़ी को नहीं मिल रही थी बिना रिश्वत के EC।
➡रायबरेली- अमेठी में 4 लोगों की निर्मम हत्या का मामला, अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा पहुंचे रायबरेली,मृतक सुनील कुमार के पैतृक गांव सुदामापुर पहुंचे ,अमेठी सांसद किशोरी लाल मृतक के परिजनों से मिले, राहुल गांधी पूरे मामले में नजर बनाए हुए है-केएल शर्मा,राहुल गांधी के निर्देश पर मैं यहां आया हूं- केएल शर्मा ,मृतक के परिजनों के साथ लगातार संपर्क में हूं- केएल शर्मा , दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो- केएल शर्मा,मृतक के परिजनों को सरकार कंपनसेशन दे- केएल शर्मा ,सुनील कुमार, उनकी पत्नी व दो बच्चो की हत्या की गई थी , गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामा पुर गांव का रहने वाला था मृतक
➡आगरा – दिल्ली से आगरा, मथुरा में बड़े स्तर पर हिरोइन की सप्लाई , मुखबिर की सूचना पर पुलिस, ANTF की जॉइंट कार्रवाई , एक किलोग्राम अवैध हिरोइन टीम ने की बरामद ,बरामद हिरोइन की अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपए, आगरा, मथुरा, अलीगढ़ आस-पास के जिलों में होती थी सप्लाई ,सिंडिकेट बनाकर हिरोइन की सप्लाई करता था राणा ,सिंडिकेट का गैंग लीडर है राणा, पुलिस पकड़ से दूर ,अलीगढ़ का शैलु पंडित, आगरा का हरिओम गिरफ्तार ,पकड़े गए अभियुक्तों पर दर्ज है एनडीपीएस के कई केस ,एनडीपीएस के कई केसों में वांछित चल रहे थे अभियुक्त ,गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी ANTF टीम , थाना न्यू आगरा क्षेत्र से की गई गिरफ्तारी
➡गोरखपुर- भारत समाचार की खबर का असर, हिस्ट्रीशीटर रमेश साहनी उर्फ टन्ने को किया गिरफ्तार,हिस्ट्रीशीटर रमेश साहनी उर्फ टन्ने ने की थी दबंगई ,लेखपाल से जरीब छीनकर नक्शे को फाड़ दिया था,लेखपाल से हिस्ट्रीशीटर ने की थी जमकर मारपीट ,लेखपाल चकबंदी के दौरान चक परिवर्तन का कार्य करा रहे थे ,लेखपाल संघ ने आक्रोश दिखाते थाने पर दी थी तहरीर , पीपीगंज क्षेत्र के जंगल कौड़िया क्षेत्र का था मामला
➡चित्रकूट – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे कामतानाथ मंदिर, भूपेंद्र चौधरी ने कामतानाथ मंदिर में किया दर्शन पूजन,जिला प्रभारी मंत्री मनोहर लाल कोरी सहित कई नेता रहे मौजूद ,थोड़ी देर में भाजपा कार्यालय की भूमि का करेंगे भूमि पूजन, आदिवासी महिलाओं से संवाद कर दिलाएंगे सदस्यता, साधु संतों से धारकुंडी आश्रम में करेंगे मुलाकात
➡देहरादून- फर्जी तरीके से डाक सेवक बने 6 के खिलाफ केस, हिंदी लिखनी आती नहीं, उत्तराखंड में बने डाक सेवक,1200 पदों पर ज्यादातर अभ्यर्थी हरियाणा, पंजाब के ,संदिग्ध अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच कराई जाएगी, चमोली और अल्मोड़ा के 3-3 अभ्यर्थियों के खिलाफ केस
➡मेरठ- रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात युवक का मिला शव , हत्या कर रेलवे ट्रैक के पास फेंका गया शव,युवक के सिर और शरीर पर चोटों के निशान ,पुलिस लोगों से पहचान कराने का कर रही प्रयास , मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज – गुजरात के खेड़ा जिले के डीएम के भतीजे की हादसे में मौत, मॉर्निंग वॉक पर निकले भतीजे को अज्ञात वाहन ने रौंदा,16 वर्षीय भतीजे वैभव की मौके पर ही हुई मौत ,वैभव रा साथी सागर हादसे में मामूली रूप से घायल,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के फूटी मस्जिद के पास हादसा , मृतक किशोर छिबरामऊ के कृष्णानगर का रहने वाला था
➡सुल्तानपुर- हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह के समर्थन में नारेबाजी, बीजेपी नेता अजादार हुसैन ने समर्थन में नारेबाजी की, नसरुल्लाह के समर्थन में नारेबाजी करते वीडियो वायरल,भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष है अजादार हुसैन, कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के तुराबखानी गांव का वीडियो
➡वाराणसी- दीवार बनाने के नाम पर पुलिस ने लिए 40 हजार रुपए, जंसा थाना प्रभारी और आरक्षी पर पैसे लेने का आरोप,दीवार न खड़ी होने पर 26000 पुलिस आरक्षी ने किए वापस ,पुलिस आरक्षी ने 14 हजार रूपए देने से किया इंकार ,पैसे के लेन देन का वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल ,पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी वैधनाथ को किया लाइन हाजिर ,पुलिस कमिश्नर ने प्रकरण में विभागीय जांच के दिए आदेश, वाराणसी कमिश्नरेट गोमती जोन के जंसा थाना का मामला
➡वाराणसी – अमेठी हत्याकांड को लेकर सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का बयान, इस घटना में सीधे-सीधे पुलिस की बड़ी लापरवाही- वीरेंद्र सिंह,यूपी सरकार इस मामले में कठोर कार्रवाई करें- वीरेंद्र सिंह , दांदूपुर में मिले अधजले शव को लेकर बोले सांसद वीरेंद्र सिंह, जो कहानी पुलिस बना रही है- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह, वो परिवार ही नहीं आम जनता को हजम नहीं होती- वीरेंद्र
➡पीलीभीत- दिनदहाड़े बड़े पैमाने पर JCB मशीन से खनन, दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली, JCB लगाकर खुलेआम खनन , खनन अधिकारी से लेकर राजस्व विभाग की मेहरबानी ,उपजाऊ भूमि में खनन माफियाओं ने किए गहरे गड्ढे, मिट्टी खनन कर कस्बों में प्लॉट पटान का बड़ा खेल, पीलीभीत के कलीनगर, पूरनपुर क्षेत्र में खनन का खेल
➡हमीरपुर – घर के बाहर खेल रही 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, अज्ञात आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, आरोपी बच्ची को घर के बाहर छोड़कर मौके से हुआ फरार,अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज,जांच पड़ताल शुरू, हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡बदायूं – एडीओ पंचायत ने 10 सफाई कर्मियों का किया ट्रांसफर, खुद आदेश जारी कर 10 सफाई कर्मियों का किया ट्रांसफर, जबकि एडीओ पंचायत केवल डीपीआरओ को भेज सकते हैं संस्तुति,डीपीआरओ को उस प्रकरण की कोई नहीं है जानकारी , नमाने ढंग से हुए ट्रांसफर के मामले की DM से हुई शिकायत, बदायूं के ब्लॉक म्याऊं का पूरा मामला
➡अमेठी- अमेठी में 4 लोगों की निर्मम हत्या का मामला, सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम,48 घंटे में अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई- चंद्रशेखर ,तो जिला अधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठूंगा- चंद्रशेखर,यूपी में कानून का राज नहीं बल्कि जंगलराज है- चंद्रशेखर , ‘डेढ़ महीने पहले कार्रवाई करती पुलिस तो आज जान नहीं जाती’
➡चित्रकूट – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारी की है- भूपेंद्र, संगठन के दृष्टि से हम लोगों ने तैयारी की है- भूपेंद्र, ‘लोगों के घर-घर जाकर सरकार के कामों को बता रहे’,उत्तर प्रदेश आज बदलता हुआ उत्तर प्रदेश है- भूपेंद्र चौधरी ,हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी- भूपेंद्र , हमारी सरकार अपराध,अपराधियों के प्रति कठोर है- भूपेंद्र
➡बलिया- 3 बदमाशों ने की 1 लाख 50 हजार की लूट , बाइक सवार तीन बदमाशों ने की लाखों की लूट, हथियार के बल पर 1 लाख 50 हजार की लूट,CSP संचालन विजय प्रताप यादव से हुई लूट ,हल्दी रामपुर में स्थित है बैंक ऑफ बड़ौदा का CSP, बलिया के उभांव क्षेत्र के भिटा भुवाली की घटना
➡बदायूं – हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत, खेत की सिंचाई करने के दौरान हुआ हादसा, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , बिनावर थाना क्षेत्र के रेयपुरा गांव की घटना
➡उन्नाव- सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की मौत, साइकिल सवार युवक को बोलेरो ने मारी टक्कर, उन्नाव-हरदोई मार्ग के नौबतपुर के पास हादसा, सफीपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर के पास की घटना
➡दिल्ली- मिर्जापुर में सड़क हादसे में 10 की मौत, केंद्र सरकार ने मुआवजे का एलान किया,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद , घायलों को 50-50 हजार की मदद का एलान
➡दिल्ली- मिर्जापुर सड़क हादसे में 10 की मौत मामला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दुख व्यक्त किया,पीड़ित परिवारों के प्रति खरगे ने संवेदना व्यक्त की , पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा मिले – खरगे
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट