*सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- RSSP के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, अमेठी में 1 ही परिवार के 4 लोगों की हत्या पर बोले,सुनील, पत्नी, 2 बेटियों की गोली मारकर की गई हत्या , हत्या की घोर निंदा करता हूं- स्वामी प्रसाद मौर्य ,दु:ख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हूं- स्वामी मौर्य , ‘दोषी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करता हूं’
➡लखनऊ- BSP अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मायावती ने स्वागत किया,कैदियों से समान व्यवहार सुनिश्चित हो- सुप्रीम कोर्ट ,जेलों में होने वाला भेदभाव पूरी तरह अवैध- सुप्रीम कोर्ट,जेल नियमों में भेदभाव के प्रावधान अबतक दर्ज हैं- SC ,व्यवस्था में बदलाव का SC के आदेश का स्वागत- माया ,मजलूमों के लिए अब सत्ता प्राप्त करना जरूरी- मायावती , सरकारें संवैधानिक न होकर जातिवादी हैं – मायावती
➡लखनऊ- मिर्जापुर सड़क हादसे का सीएम ने संज्ञान लिया, CM ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश ,राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के CM ने दिए निर्देश,घायलों का समुचित उपचार किया जाए – सीएम योगी , मिर्जापुर सड़क हादसे में अबतक 10 लोगों की मौत
➡लखनऊ- हथियार खरीद के लिए पुलिस को 90 करोड़ मंजूर, बड़ी संख्या में पिस्टल,आधुनिक राइफल खरीदी जाएगी,5600 9MM पिस्टल, 5.56 MM की 2000 राइफल ,9MM की 15.50 लाख कारतूस की खरीद भी होगी,5.56MM राइफल के 20 लाख कारतूस खरीदे जाएंगे ,करीब 4 लाख अन्य असलहों के कारतूस खरीदे जाएंगे , 500 बॉडी वार्न कैमरे भी यूपी पुलिस को दिया जाएगा
➡ग्रेटर नोएडा – 10 कियोस्क का जारी कर दिया गया कंप्लीशन, बिना फंक्शनल किए जारी कर दिया गया कंप्लीशन ,खाली पड़ी जमीन पर नहीं बनाए गए कियोस्क ,कियोस्क नहीं बनाए गए, फिर जारी हो गया कंप्लीशन, अलग-अलग डेटों में जारी किया गया कंप्लीशन सर्टिफिकेट,OSD से लेकर मैनेजर बाबू की मिलीभगत से जारी हुए कंप्लीशन ,CEO ने सभी कंप्लीशन किए रद्द, अधिकारियों की जांच के आदेश,कियोस्क की वजह से कमर्शियल कोटा मिलने वाला था अवंतियों को ,सभी अवंतियों का कोटा भी किया गया रद्द , यमुना प्राधिकरण में अफसरों की मिलीभगत से किया गया फर्ज़ीवाड़ा
➡ग्रेटर नोएडा – यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करना हुआ महंगा , यमुना एक्सप्रेस वे की टोल दरों में हुई बढ़ोतरी,2021-22 में भी 12 फीसदी का इजाफा हुआ था ,कार,जीप को प्रति किलोमीटर के लिए 2.95 रुपये देने होंगे,2 पहिया वाहनों को 1.50 रूपये प्रति किलोमीटर देने होंगे ,अब से बस और ट्रक को 4.46 रुपए प्रति किलोमीटर ,भारी वाहनों के लिए 14.25 रुपये प्रति किलोमीटर ,बड़े आकार के वाहनों के लिए भी टोल शुल्क में बढ़ोतरी ,18.35 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा , यमुना एक्सप्रेसवे पर रात 12 बजे से सफर महंगा हो गया
➡प्रयागराज- DCP गाजियाबाद ने कोर्ट में पेश किया झूठा हलफनामा, हाईकोर्ट ने कहा, अवमानना के दायरे में कार्यशैली,निलंबित SI की बहाली को लेकर कोर्ट में झूठा हलफनामा ,DCP के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की संस्तुति,DCP निमिष दशरथ पाटिल कोर्ट में हाजिर रहेंगे- HC ,अपर महाधिवक्ता ने कोर्ट से मांगी अनुपालन की मोहलत ,SI की बहाली का आदेश कर हलफनामा कोर्ट में देंगे,SI जितेंद्र कुमार दीक्षित की याचिका पर कोर्ट का आदेश ,कोर्ट ने निलंबन पर रोक लगाते बहाली का आदेश दिया था ,DCP ने कोर्ट में कहा था कि याची को बहाल किया गया, जबकि SI जितेंद्र दीक्षित को DCP ने बहाल नहीं किया था
➡मिर्जापुर- मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से मारी टक्कर, ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार 10 लोगों की मौके पर मौत,तीन की हालत गंभीर वाराणसी ट्रामा सेंटर किया रेफर, सभी ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे मजदूर ,छत की ढलाई कर भदोही से वाराणसी जा रहे थे ,सभी मजदूर वाराणसी मिर्जामुराद के रहने वाले थे ,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, कछवां थाना क्षेत्र के कटका गांव के पास की घटना
➡हरदोई – पीड़ितों को डरा-धमकाकर पुलिस कर रही क्राइम कंट्रोल, पीड़ित ने कप्तान के सामने खोली कोतवाली पुलिस की पोल,पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाकर लगाई कार्रवाई की गुहार ,कहा, पुलिस से दबंगों की शिकायत करना पड़ रहा उसे भारी,पुलिस से शिकायत के बाद भी दबंगों ने उसे पुनः दो बार पीटा ,तीसरी तहरीर पर पुलिस ने मोहित को धमकाकर भेजा CHC ,CHC से मजरूब मोहित को रेफर किया गया हायर सेंटर,आरोपी पक्ष की पक्षधर बनी पुलिस ने दबंगों से ली तहरीर ,फर्जी तहरीर के बलबुते पुलिस फिर पीड़ितों को दे रही धमकी ,मामले के तमाम फोटो, वीडियो भी हो रहे तेजी से वायरल , शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला महुआटोला का पूरा मामला
➡गोरखपुर- मुख्य आरोपी विशाल को पुलिस ने हिरासत में लिया, मनबढ़ों ने फिल्मी स्टाइल में चलाई थी गोलियां, कार सवार युवकों पर दिनदहाड़े चलाई गईं थी गोलियां,आधा दर्जन राउंड से अधिक गोलियां चलाई गई थी,बाल-बाल बचे थे कार सवार युवक, भाग कर बचाई थी जान ,युवक की हत्या की नीयत से दागी गई थी गोलियां ,सुभम यादव, विशाल यादव, अन्य युवको पर था आरोप , 3 दिन पूर्व आरोपितों ने पीड़ित के दोस्त की पिटाई की थी, स मामले हुआ था केस दर्ज, केस वापस लेने का बना रहे थे दवाब, रामगढ़ताल क्षेत्र के सर्किट हाउस के पास की वारदात
➡आगरा – आगरा में पुष्टाहार की कालाबाजारी का मामला, डीएम की रिपोर्ट पर सीडीपीओ विमल चौबे निलंबित,संदिग्धता पर डीपीओ पर कार्रवाई की लटकी तलवार ,मामले में शासन से आगरा जांच करने जल्द आएगी टीम,गोदाम मालिक, दो आंगनबाड़ी कार्यकत्री जा चुकी है जेल ,पुष्टाहार की आगरा में होती थी कालाबाजारी ,प्रत्येक केंद्र से होती थी दो हजार की वसूली , लाभार्थियों को नहीं मिलता था पुष्टाहार, पुष्टाहार के मिलने का लाभार्थियों पर आता था मेसेज,एडीएम सिविल सप्लाई सुशीला अग्रवाल भी हो चुकी निलंबित ,आपूर्ति विभाग की छापेमारी में पकड़ा गया था पुष्टाहार का सामान ,लाभार्थियों को बंटने की जगह नाई की मंडी गोदाम में रखा था पुष्टाहार ,आपूर्ति विभाग ने 9 महीने में 12 जगह की छापेमारी , राशन माफियाओं के खिलाफ आपूर्ति विभाग कर रहा कार्रवाई
➡आगरा – अवैध निर्माण और कॉलोनियों का होगा सर्वे , ADA, तहसील की टीम मिलकर करेगी सर्वे , सड़क किनारे बने नालों को पाटा गया, अवैध निर्माणों को तोड़ खोले जाएंगे नाले , नालों की बेहतर सफाई के डीएम ने दिए निर्देश ,अवैध कॉलोनियों की तैयार होगी पूरी सूची ,अवैध मानक विहीन कॉलोनी का होगा सर्वे , सर्वे को रिपोर्ट के बाद होगी धस्तीकरण की कार्रवाई
➡फिरोजाबाद – पुलिस ने दो लुटेरों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, पुलिस काफी दिनों से लुटेरों की कर रही थी तलाश, किसी लूट को अंजाम देने की फिराक में थे लुटेरे, मुठभेड़ में रामाकांत, फैजान के पैर में लगी गोली ,घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती ,लूट की नगदी, बाइक की पुलिस ने की बरामद , थाना शिकोहाबाद पुलिस को मिली सफलता
➡अमेठी- अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने एक्स पर लिखा , अमेठी में हुए नरसंहार के मामले को लेकर किया ट्वीट, ‘शिवरतनगंज इलाके में घर में घुस करबदमाशों ने की हत्या’,दंपति, 2 बच्चों की गोली मारकर की गई हत्या- किशोरी लाल,हैवान अपराधियों ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया- किशोरी लाल , ‘इस हृदय विदारक घटना के बारे में सुनकर रूह कांप उठी’
➡झांसी – झांसी में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या की, पत्नी द्वारा खर्च के लिए रुपये मांगने पर हत्या की, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, झांसी के गरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम मंडइन की घटना
➡बरेली- नकली शराब बनाने वाले तस्कर गिरफ्तार, किराए के मकान में चल रही थी अवैध शराब की फैक्ट्री, मौके से 1 लाख 20 हजार नकली रैपर केमिकल बरामद,पुलिस ने मौके से 3 तस्करो को किया गिरफ्तार, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के महानगर कॉलोनी का मामला
➡मेरठ – शादी के बाद 50 लाख, लग्जरी कार की मांग, मांग नहीं मानी तो विवाहिता का चेहरा जलाया, शादी के बाद पिता ने 25 लाख रूपये भी दिये थे, यातनाएं जारी रही और अब तलाक का दबाव शुरू, हरियाणा के ससुरालीजनों पर दर्ज कराया केस, ट्रांसपोर्ट नगर थाने में दर्ज हुआ आरोपियों पर केस
➡मेरठ – बिजली विभाग के साढ़े 4 लाख की लूट का मामला, बिजली विभाग के कैशियर ने दोस्तों संग रची थी साजिश, दोस्त और रिश्तेदारों के साथ मिलकर लूट की वारदात की,सीसीटीवी, कॉल डिटेल से खुला दिनदहाड़े लूट का केस, आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिशें, परिजन हिरासत में
➡मेरठ – घर के बाहर खड़ी महिला को थमा दिया नवजात, बाजार जाने का बहाना कर बच्चे को महिला को दिया, कंकरखेड़ा की पूनम बच्ची को लेकर थाने पहुंची ,चाइल्ड केयर सेंटर में बच्ची को भेजने की तैयारी शुरू,आरोपी महिला की पहचान के लिए CCTV से तलाश , कंकरखेड़ा के सुंदरनगर कालोनी की है वारदात
➡मेरठ – डेंगू बुखार से मरीज की मौत का पहला मामला, मवाना रोड के कसेरू बक्सर में मरीज रीता की मौत, सिंचाई विभाग कार्यशाला में कर्मचारी की पत्नी थी, मच्छरों से निजात के लिए फॉगिंग को तरस रही जनता, नगर निगम की फॉगिंग केवल VVIP तक सीमित
➡अलीगढ़ – रोडवेज चालक को चलती बस में आई हिचकी, हुई मौत, चलती रोडवेज बस में उत्तराखंड रोडवेज चालक की मौत, रोडवेज बस में ऋषिकेश के लिए बतौर सवारी हुआ था सवार,सवारियों से भरी रोडवेज बस लेकर चालक अस्पताल पहुंचा,पुलिस ने शव मलखान सिंह जिला अस्पताल में उतरवाया , बस के चालक, परिचालक ने मृतक के परिजनों को दी सूचना, बन्नादेवी थाना के जिला अस्पताल में उतरवाया गया शव
➡मेरठ – यूपी SC/ST आयोग के सदस्य बने नरेन्द्र खजूरी, लखनऊ में हुए कार्यक्रम में नरेन्द्र ने ली शपथ, शपथ के बाद आज पहली बार मेरठ आयेगे नरेन्द्र,मेरठ में नरेन्द्र खजूरी के स्वागत की बड़ी तैयारियां, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता है नरेन्द्र सिंह खजूरी
➡कानपुर- कानपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर हुआ पथराव, पथराव से वंदे भारत के C7 कोच का शीशा टूटा, वाराणसी से दिल्ली जा रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस, पनकी स्टेशन के आउटर पर अराजक तत्वों ने पत्थर चलाए,मामला वंदे भारत ट्रेन से जुड़ा होने के कारण FIR दर्ज , रेलवे संपत्ति को हानि पहुंचाने में दर्ज हुई FIR
➡अमेठी- जिले में 4 लोगों की हुई हत्या का मामला , सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच की पूरी, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए, टीम सभी साक्ष्य संकलन कर ले गई अपने साथ, पुलिस के एडीजी जोन लखनऊ, IG ने किया निरीक्षण,पुलिस ने 2 बच्ची, दंपति का शव लिया कब्जे में , टीम सभी पहलुओं पर जांच के लिए रायबरेली रवाना
➡बुलंदशहर – बुलंदशहर में सड़कों की हालत बेहद खराब, कैंटर पलटने से बाल-बाल बचा चालक,कंडक्टर, बुलंदशहर के चिरघर बाईपास पर पलटी कैंटर
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट