शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – लखनऊ में डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा, सिविल अस्पताल में डेंगू के 28 मरीज भर्ती, रोज 8 से 10 डेंगू के मरीज भर्ती किए जा रहे, सिविल अस्पताल में अलग डेंगू वार्ड बनाया गया.
➡लखनऊ – राजधानी लखनऊ में विजिलेंस की बड़ी छापेमारी, कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेस के अफसरों के यहां छापा, जल निगम की इकाई है कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेस, 5 अधिकारियों के ठिकानो पर एक साथ पहुंची विजिलेंस, सहायक अभियंता राघवेंद्र कुमार गुप्ता के यहां छापेमारी, अधीक्षण अभियंता सत्यवीर सिंह चौहान के यहां छापा, अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी के यहां छापेमारी, सहायक अभियंता कमल कुमार खरबंदा के यहां छापा, प्रोजेक्ट मैनेजर कृष्ण कुमार पटेल के ठिकानो पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में हो रही छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति मामले में अबतक 11 केस दर्ज, इंदिरा नगर,गोमती नगर और विकास नगर में छापेमारी.
➡लखनऊ – पेरिस ओलंपिक, पैरालंपिक खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, प्रोत्साहन राशि देकर सीएम योगी ने किया सम्मानित, हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय को मिला 1 करोड़ रुपए, हॉकी प्लेयर राजकुमार पाल को 1 करोड़ प्रोत्साहन राशि, स्वर्ण पदक विजेता प्रवीन कुमार को 6 करोड़ की पुरस्कार राशि, पैराएथलेटिक्स ऊंची कूद T-64 के विजेता हैं प्रवीन कुमार, पैरालंपिक में बैडमिंटन खिलाड़ी IAS सुहास LY सम्मानित, सुहास एलवाई को 4 करोड़ की पुरस्कार राशि दी गई, जेवलिन F46 के रजत विजेता अजीत यादव को 4 करोड़, पैराएथलेटिक्स में प्रीति पाल को भी मिले 4 करोड़ रुपए, पैराएथलेटिक्स में कांस्य पदक विजेता सिमरन को 2 करोड़, प्रतिभागियों को भी 10-10 लाख की सम्मान राशि दी गई, दीपेश कुमार, साक्षी कसाना, यश कुमार को 10-10 लाख, पारुल चैधरी, प्रियंका,अन्नू रानी, प्राची को 10-10 लाख रुपए, प्रशिक्षक डॉ सत्यपाल सिंह,गौरव खन्ना सम्मानित किए गए, प्रशिक्षक राकेश कुमार यादव, गजेंद्र सिंह सम्मानित किए गए.
➡लखनऊ-रिटायर्ड IAS पीएन द्विवेदी से चेन लूट का मामला, 2 आरोपी राज और इंदल को किया गया गिरफ्तार, घर के पास रहने वाले इंदल ने लूट की प्लानिंग की थी, पकड़े गए आरोपियों के पास से तमंचा कारतूस बरामद, लूट की घटना को तीन अपराधियों ने अंजाम दिया था, एक आरोपी राहुल अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर, विकासनगर में लूट की वारदात को दिया था अंजाम
➡फर्रूखाबाद -जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण की रैली को दिखाई हरी झंडी , DM ने अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना , जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण के लिये दिलाई शपथ , मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संबंधित अधिकारी, कर्मचारी रहे मौजूद, फतेहगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर से रैली का आयोजन हुआ
➡पीलीभीत-11वीं की छात्रा अपराजिता 1 दिन के लिए बनी डीएम, डीएम बनी छात्रा ने फरियादियों की समस्याओं को सुना, फोन पर अधिकारियों को निस्तारण का दिया आदेश, डीएम संजय कुमार सिंह ने बुके देकर किया स्वागत, नायिका के कार्यक्रम को लेकर छात्रा को बनाया डीएम, पीलीभीत केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती है अपराजिता उपाध्याय
➡प्रयागराज-ज्ञानवापी में वजूखाने के ASI सर्वे को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई , याची की तरफ से कोर्ट में दाखिल किया गया पूरक हलफनामा, मस्लिम पक्ष की तरफ से भी दाखिल किया गया जवाबी हलफनामा , मामले में अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को हाईकोर्ट में होगी, जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में होगी सुनवाई
➡पीलीभीत-जिले में 148 क्रय केंद्रों कर धान खरीद हुई शुरू , डीएम संजय सिंह ने क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया, क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाओं को डीएम ने परखा, धान की नमी मापक यंत्र को डीएम ने चेक किया, केंद्र प्रभारियों को धान खरीद में पारदर्शिता के निर्देश, पीलीभीत नवीन मंडी में पहुंचकर DM ने किया निरीक्षण
➡मेरठ -रिजाइन कर चुके डॉक्टरों का मेडिकल में आतंक , डॉक्टर ने मरीज को पीटा, तीमारदार को भी मारा, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की मौजूदगी में पिटाई, पुलिस डॉक्टरों को रोकती रही, पीटते रहे डॉक्टर , मेरठ मेडिकल कॉलेज में अराजकता का माहौल
➡कानपुर – भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट मैच में हराया, भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, दूसरे टेस्ट मैच में भारत की शानदार जीत, जीत के लिए भारत को मिला था 95 रन का लक्ष्य, बांग्लादेश की दूसरी पारी 146 रन पर सिमटी थी, भारत ने 2-0 से टेस्ट सीरीज की अपने नाम, ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा था मैच.
➡कन्नौज – बहन के ससुराल पर मायके पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप, ससुरालियों द्वारा मारपीट कर हत्या करने का आरोप, संदिग्ध हालत में महिला की इलाज के दौरान हुई थी मौत, मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों के खिलाफ दी तहरीर, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के भिदासिन गांव का मामला.
➡बस्ती – लक्ष्मण सेना के अध्यक्ष के बेटे की हत्या का मामला, हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ NBW जारी, बीजेपी नेता राणा नागेश प्रताप सिंह की तलाश जारी, रवि और शैलेश सहित अज्ञात को हो रही तलाश, गिरफ्तारी के लिए इनामी घोषित करेगी पुलिस, पुलिस कुर्की और इनाम घोषित करेगी पुलिस, अपहरण,हत्या,शव छिपाने के आरोप में दर्ज है केस, नगर थाना क्षेत्र के रानीपुर बेलाड़ी के रहने वाले हैं नागेश.
➡वाराणासी – वाराणसी में साईं बाबा पर गहराया विवाद, काशी के मंदिरों से हटाई जा रही साईं बाबा की प्रतिमा, काशी के 14 मंदिरों से हटाई गई साईं की प्रतिमा, काशी के मंदिरों से प्रतिमा हटाए जाने पर मचा हड़कंप , केंद्रीय ब्राह्मण सभा काशी के मंदिरों से हटा रहा प्रतिमा.
➡वाराणसी – सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह पहुंचे वाराणसी, सांसद अफजाल अंसारी के गांजा वाले बयान पर बोले, सांसद अफजाल अंसारी पर FIR को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, प्रदेश में गांजा पीने वालों की संख्या अधिक है- MLA, अफजाल के कहने का मतलब था- ओमप्रकाश सिंह, कि गांजा को भी वैध कर देना चाहिए- ओमप्रकाश सिंह
➡लखीमपुर – बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत, खेत में काम कर रहे युवक पर बाघ ने किया हमला, हमले के बाद ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर आक्रोश, मोहम्मदी वन रेंज के शाहपुर की घटना.
➡अमरोहा – प्रधानाचार्य संजीव की आत्महत्या का मामला, डीएम निधि गुप्ता ने दिए जांच के आदेश, DM ने जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम बनाई , एडीएम न्यायिक के नेतृत्व में जांच होगी, टीम में एएसपी, सीडीओ, DIOS नामित किये, मामले में जांच करेगी तीन सदस्यीय टीम करेगी, सरकारी स्कूल के कमरे में की थी आत्महत्या, थाना गजरौला के गांव सुल्तानठेर का मामला.
➡हमीरपुर – रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने किया रक्तदान, रक्तदान शिविर में DM ने रक्तदान के प्रति जागरुक किया, जिला अस्पताल में रक्तदान करने वाले सम्मानित किए गए.
➡इटावा – कोचिंग संस्थान के बाहर सड़क बनी जंग का अखाड़ा, कोचिंग संस्थानों के बाहर अराजकतत्वों का लगता है जमावड़ा, नगर के रेलवे फाटक के पास का है वायरल वीडियो, इटावा के भरथना थाना क्षेत्र का मामला.
➡बुलन्दशहर – पावर कारपोरेशन के घूसखोर एसडीओ का वीडियो वायरल, कंज्यूमर से 50 हज़ार की रिश्वत लेते दिखे एसडीओ केके कौशिक, इंडस्ट्रियल बिजली कनेक्शन की स्वीकृति के लिए मांगे थे 1.50 लाख , कंज्यूमर ने 50 हज़ार की रिश्वत देते हुए वीडियो बना लिया,
घूसखोर एसडीओ का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़ित ने आला अफसरों से की घूसखोर एसडीओ की शिकायत, सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में तैनात हैं एसडीओ केके कौशिक.
➡आगरा – ताजमहल के प्रतिबंधित क्षेत्र तक पहुंचे विदेशी पर्यटक, यमुना किनारे ट्राइपॉड लगाकर खींची ताजमहल की फोटो, गाइड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने की पूछताछ, संतोषजनक जवाब न मिलने पर साथ ले गई पुलिस, 2 विदेशी पर्यटकों के साथ घूमने आया था मुंबई का युवक, आइडेंटी और कैमरे चेकिंग के लिए कब्जे में लिए गए , सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिबंधित है यमुना किनारे का एरिया, प्रतिबंधित एरिया में पहुंच ताजमहल फोटो की फोटो ली, मेहताब बाग ताज व्यू प्वाइंट यमुना किनारे के है वायरल वीडियो, घटना की एएसआई अधिकारियों को भी दी गई जानकारी.
➡दिल्ली – सोनम वांगचुक से न मिलने देने पर बोलीं CM आतिशी, भाजपा की तानाशाही की एक और मिसाल – आतिशी, लद्दाख के लोग राज्य का दर्जा चाहते हैं – आतिशी, इन्हें केंद्र सरकार द्वारा अरेस्ट करा लिया गया- आतिशी
➡दिल्ली – सोनम वांगचुक से मिलने पहुंचीं CM आतिशी, बवाना थाने पहुंचीं दिल्ली की सीएम आतिशी, आतिशी को सोनम वांगचुक से मिलने से रोका गया.
➡दिल्ली – नए एयर चीफ मार्शल ने कमान संभाली, अमरप्रीत सिंह ने वायु सेना की कमान संभाली, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी का स्थान लिया.
➡दिल्ली – बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, कार्रवाई के दिशा-निर्देशों पर SC ने फैसला सुरक्षित किया, फैसला आने तक बुलडोजर कार्रवाई पर रहेगी रोक, बुलडोजर एक्शन के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित, राष्ट्रीय स्तर पर बुलडोजर कार्रवाई पर गाइडलाइन बनेगी, सुप्रीम कोर्ट का 17 सितंबर को दिया आदेश जारी रहेगा.
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट