*सुबह बड़ी खबरें*
*29- सितंबर – रविवार*
*1* हिसार में पीएम मोदी की रैली: बोले- कांग्रेस सांप्रदायिक पार्टी, इनके राज में दामाद-दलालों का होता है बोलबाला
*2* मोदी ने कहा कि भारत में अगर सबसे बड़ा सांप्रदायिक दल कोई है तो वह कांग्रेस है। कांग्रेस की सांप्रदायिकता की सजा हरियाणा भी भुगत रहा है। कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए ऐसी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है। जिससे हमारी बहन बेटियों पर हमले हो रहे हैं। कांग्रेस के विधायक की धमकी सुनी होगी, कांग्रेस अगर जीती तो लोगों को घर छोड़ना होगा
*3* मोदी ने कहा कि विदेश में जाकर कांग्रेस के नेता वही भाषा बोलते हैं, जो भारत का बुरा चाहने वालों को पसंद आती है। आप ही सोचिए पाकिस्तान क्यों कांग्रेस का समर्थन करता है। कांग्रेस की नीतियां पाकिस्तान को पसंद आती हैं। हरियाणा के लोगों को कांग्रेस के वादों इरादों से बहुत सावधान रहना है
*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र को 11,200 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें जिला न्यायालय से स्वर्गेट तक पुणे मेट्रो खंड का उद्घाटन भी शामिल हैं। पीएम को इसका उद्घाटन 26 सितंबर को करना था, लेकिन बारिश के कारण उनका पुणे दौरा रद्द हो गया था।
*5* प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पीएम दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
*6* ‘पाकिस्तान से अब PoK खाली कराने का मुद्दा सुलझना बाकी’, UN में जयशंकर ने चीन को भी दिखाया आईना
*7* जयशंकर की पाकिस्तान को खरी-खरी; कहा- उसके सीमा पार आतंक के मंसूबे सफल नहीं होंगे, नरमी की उम्मीद न करे
*8* CEC बोले- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 26 नवंबर से पहले होंगे, राजनीतिक दलों की मांग- त्योहारों को ध्यान में रखकर हो तारीखों का ऐलान
*9* जम्मू-कश्मीर -आज थम जाएगा तीसरे चरण का प्रचार, निर्दलीयों को अपने साथ लाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू,राजनीतिक दलों की नजर चुनाव लड़ रहे ऐसे निर्दलीय उम्मीदवारों पर टिकी हैं जो उनका खेल बिगाड़ सकते हैं। इन उम्मीदवारों अपने हक में बैठाने के लिए दल दबाव बनाने में जुटे हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही कई सीटों पर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क कर रहे हैं।
*10* राजस्थान: ‘महिला-शिक्षा, उस रथ के पहिए, जो देश को चलाएंगे’, धनखड़ ने युवाओं को दिया विकसित भारत बनाने का मंत्र
*11* कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश में युवाओं में बेरोजगारी के ‘भयावह स्तर’ को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। खरगे ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि, बेरोज़गारी से बड़ा देश में कोई मुद्दा नहीं है। युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने में मोदी जी का सबसे बड़ा योगदान है
*12* राहुल गांधी से बीजेपी ने पूछा- क्या वह भ्रष्टाचार के आरोपी मुख्यमंत्री के साथ खड़े हैं? बीजेपी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के मामले को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है। भाजपा ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ भ्रष्टाचार सहित कई आपराधिक आरोपों में मामला दर्ज होने से कांग्रेस की पोल खुल गई है
*13* स्टालिन के बेटे उदयनिधि तमिलनाडु के डिप्टी CM होंगे, आज राजभवन में शपथ लेंगे; पिछले साल सनातन धर्म को डेंगू-मलेरिया बताया था
*14* सीएम एकनाथ शिंदे का विपक्ष पर हमला, बोले- लड़की बहन योजना को कोई खत्म नहीं कर सकता
*15* एक युग का अंत: कोलकाता की 150 साल पुरानी ट्राम सेवा होगी बंद, कोई हुआ भावुक तो किसी ने जताई नाराज़गी
*16* खड़े हाइवा में घुसी बस, 9 लोगों की मौत, मैहर में हादसा, 24 घायल; जेसीबी और गैस कटर से बस काटकर यात्रियों को निकाला
*17* भारत बांग्लादेश टैस्ट -नौ साल बाद भारत में रद्द हुआ पूरे दिन का खेल, बारिश के कारण मजा हुआ किरकिरा,आज तीसरे दिन भी बारिश का चांस।