*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*28 – सितंबर – शनिवार एकादशी*
*1* PM मोदी की हरियाणा में रैली आज, बागड़ बेल्ट की 23 विधानसभाओं को साधेंगे; 2019 में यहां 8 सीटें BJP जीती थी
*2* पीएम मोदी पुणे मेट्रो का करेंगे आनलाइन उद्घाटन, कई नई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
*3* हाइपरसोनिक मिसाइल डेवलप कर रहा भारत, प्रलय- निर्भय मिसाइलों को बेड़े में शामिल करने की तैयारी
*4* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताई राजनीति की असली परिभाषा, बोले- अब यह सत्ताकरण में बदलकर रह गई
*5* केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति का अर्थ वास्तव में समाज सेवा, राष्ट्र-निर्माण और विकास है। लेकिन वर्तमान समय में राजनीति के मायने बदल गए हैं। अब राजनीति का मतलब केवल सत्ता की राजनीति है
*6* रेल मंत्री बोले- ‘कवच’ पर तेजी से हो रहा काम, पटरियों और सिग्नलों की गुणवत्ता की जांच पर भी फोकस
*7* भाजपा सदस्यता अभियान: आधे से अधिक राज्य लक्ष्य से पीछे, एक महीने में 4.25 करोड़ नए सदस्य ही बना सकी पार्टी
*8* हैरानी की बात है कि भाजपा का अभियान बिहार, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे उन राज्यों में बेहद कमजोर है जहां पार्टी सत्ता में है। इसके अलावा दक्षिण भारत के राज्यों तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल में भी अभियान में तेजी लाने की जरूरत है<<+D®2>>
*9* सिद्धारमैया की बढ़ीं मुश्किलें, मुडा केस में लोकायुक्त पुलिस ने सीएम समेत अन्य पर दर्ज की एफआईआर
*10* मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ खड़ी है कांग्रेस, पार्टी करेगी उनका समर्थन; खरगे की दो टूक
*11* महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग की टीम महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर है। आयोग दो दिन तक राज्य में चुनावी तैयारी की समीक्षा करेगा। वहीं दूसरी ओर तमाम सियासी दल भी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं
*12* मैं माफी मांगता हूं, बेटे की करतूत पर डिप्टी सीएम बैरवा की सफाई; कहा- हमारे पास कोई गाड़ी नहीं
*13* खुली जीप में बैठे लड़के और एस्कार्ट करती राजस्थान पुलिस की गाड़ी, इसका वीडियो वायरल होने के बाद सवालों के घेरे में आए राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने अब सफाई दी है, दरसअल उस जीप में बैठा एक लड़का उनका बेटा था, बच्चे उसके स्कूल के दोस्त थे, लेकिन मैं चाहता हूं कि पार्टी और पीएम मोदी ने मुझे जो दायित्व सौंपा है मेरी वजह से पार्टी को कोई दिक्कत नहीं आए,
*14* लालू यादव ही लैंड फॉर जॉब केस के मुख्य साजिशकर्ता, ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दावा
*15* ‘NRC में जिनके नहीं होंगे नाम, उन्हें तो हम…’धक्का मार-मार कर पड़ोसी देश बंगलादेश पहुंचा देंगे,चुनावी राज्य में असम CM हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा बयान!
*16* विदेशों में बढ़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मांग, चिली-कनाडा समेत कई देशों ने दिखाई रुचि<<+D®2>>
*17* पहाड़ों से लेकर मैदान तक तेज बारिश का दौर जारी, हिमाचल और कश्मीर में हुआ हिमपात; बिहार में भी अलर्ट जारी
*18* भारी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के पास गिरी दीवार, दो लोगों की गई जान, मलबे में दबे कई लोग।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट