*उत्तर प्रदेश में अब 10 दिनों में बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस*
*प्रदेश का सड़क एवं परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों की सुविधा के लिए लागू करने जा रहा है एक नई व्यवस्था*
*इस व्यवस्था के तहत अब ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट करने का जुम्मा तीन कंपनियो पर होगा*
*हर कंपनी को 2—-2 क्षेत्र बाटकर पूरे प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस की डिलीवरी होगी डाक से*
*इस काम को करने के लिए कंपनी के लिए निर्धारित किए गए हैं 7 से 10 दिन*
*वही आवेदकों केपते पर उपरोक्त निर्धारित समय सीमा के अंदर ड्राइविंग लाइसेंस न पहुंचने पर उपरोक्त कंपनियों पर जुर्माना लगाने का भी किया गया है प्राविधान*
*वर्तमान समय में जिस कंपनी के पास ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट करके डाक से भेजने की जिम्मेदारी है उसे कंपनी का ठेका बीते फरवरी माह से हो गया है खत्म*
*इस बीच विभाग ने नया टेंडर किया है जारी जिसमें वर्तमान कंपनी को छोड़कर 14 कंपनियों ने ड्राइविंग लाइसेंस भेजने के लिए अपनी दावेदारी की है पेश*
*75 जनपदों को तीन हिस्सों में बाटकर ड्राइविंग लाइसेंस की डिलीवरी लाई जाएगी अमल में एल-3 कंपनी को दी गई है कानपुर की जिम्मेदारी*
*उपरोक्त संबंध में अपर परिवहन आयुक्त (आई,की) का आया है बयान, जेम पोर्टल पर टेंडर अपलोड है, इस बार 14 कंपनियों ने लिया है हिस्सा, यह प्रक्रिया नवंबर तक होगी पूरी, फरवरी से नई कंपनी ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंट करके निर्धारित समय पर करेगी डिलीवरी
संवाददाता
गोविंद मिश्रा की रिपोर्ट