कानपुर
आगामी भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर सुगम यातायात ।
भारत और बांग्लादेश के ग्रीन पार्क में मैच को देखते हुए DCP यातायात रविंद्र कुमार ने जारी किया रूट चार्ट*।
भारत और बांग्लादेश के ग्रीन पार्क में मैच के दौरान कानपुर वासियों को जाम से राहत दिलाने और पार्किंग की सुविधा पर दिया गया विशेष ध्यान।*
DCP यातायात ने दिशा निर्देशन में कई मार्गों पर रूट डायवर्जन के साथ होगी पार्किंग की व्यवस्था।*
कानपुर के ग्रीन पार्क के आसपास रहने वाले लोगो के वाहनों के लिए भी पास जारी करेगा यातायात विभाग।*
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच दिनांक 27/09/24 से 01/10/24 तक रहेगी यातयात पुलिस की व्यवस्था*।
डीसीपी यातयात रविंद्र कुमार द्वारा ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों को दिशा निर्देश.
मैच के दौरान हर चौराहे* *पर यातायात कर्मियों की रहेगी मुस्तैदी।*
*DCP यातायात रविंद्र कुमार ने यातायात विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मैच के दौरान सुगम यातायात संचालन के लिए दिए दिशा
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट