त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय पेपर मैशी कार्यशाला का हुआ समापन
कानपुर नगर, डीजी पीजी कॉलेज में राजय ललिल कला अकादमी के तत्वाधान में माटी कला त्रिदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन समारोह आयोजिन किया गया, जिसमें छात्राओं, शोध छात्र-छात्राओं तथा शिक्षिकाओं द्वारा बनाई गयीकलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया।
इस राष्ट्रीय कार्यशाला में कानपुर सहित फतेहपुर, हिमांचल प्रदेश, राजस्थान तथा झाारखंड आदि से भी कलाकारों ने आनलाइन प्रतिभगिता की। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा0 पूािणर््मा तिवारी ने किया तथा राजकुमार सिंह छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविधालय कानपुर, प्रशिक्षण हेतु आमंत्रि कलाकार जेबी यादव, असिस्टेंट प्रो0, मूर्ति कला विभाग, स्थित रहे। इस दौरान डा0 श्रद्धा शुक्ला, राकेश चंद्रा शर्मा, मुकेश मेंश्राम कार्यशालाम ें कनेक्ट रहे तथा कार्यशाला की सफलतबधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही चित्रकला विभाग को भविष्य में ऐसी कार्यशाला का आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया। अतिथयों का स्वागत प्रो0 अर्चना वर्मा ने किया। डा0 पूर्णिमा तिवारी ने छात्राओं द्वारा बनाई कलाकृतियों की प्रशंसा की तथा कहा कि इसे रोजगार की तरह भी अपनाया जा सकता है।
संवाददाता
हरी ओम की रिपोर्ट