*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*19- सितम्बर – गुरुवार*
*वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव और चंद्रयान-4 को मंजूरी; बच्चों की पेंशन स्कीम शुरू; लेबनान में अब वॉकी-टॉकी विस्फोट, 14 की मौत*
*1* वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर, नवंबर-दिसंबर में बिल आएगा; विधानसभा-लोकसभा चुनाव साथ होंगे, अगले 100 दिन में निकाय चुनाव
*2* NPS ‘वात्सल्य’ स्कीम बुधवार को शुरू की, वित्त मंत्री ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, बच्चों की फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए माता-पिता कर सकते हैं निवेश
*3* तेज विकास से खुशहाली का संदेश देने आज कश्मीर में आ रहे पीएम मोदी, कटड़ा-श्रीनगर में करेंगे चुनावी सभाएं
*4* कल महाराष्ट्र दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, वर्धा में राष्ट्रीय ‘पीएम विश्वकर्मा’ कार्यक्रम में लेंगे भाग
*5* एक देश एक चुनाव को कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही सियासी हलकों में विरोध, कांग्रेस सहित 15 विपक्षी दलों ने नकारा
*6* एक साथ चुनाव कराने पर खर्च में आएगी कमी, तीन से पांच लाख करोड़ रुपये बचेंगे
*7* कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘एक देश-एक चुनाव’ व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब चुनाव नजदीक आते हैं, तो असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ऐसी बातें करती है।
*8* जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, पहले फेज में 58.85% वोटिंग, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% मतदान; 25 सितंबर को दूसरा फेज, 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे
*9* वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की बैठक आज, जल्द ही संसद में पारित होगा विधेयक
*18* मोहन भागवत बोले- यह सनातन धर्म के उदय का समय, लोगों को वैदिक जीवन अपनाना चाहिए; दुनिया का नजरिया भी इनके प्रति बदल रहा
*11* राहुल गांधी की जान को खतरा, हो रही है साजिश; उद्धव सेना के संजय राउत का बड़ा दावा
*12* तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में किया जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल, सीएम चंद्रबाबू का जगन सरकार पर बड़ा आरोप
*13* भारत में नवंबर से मिड-दिसंबर तक 35 लाख शादियां होंगी, 4.25 लाख करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान, 2023 में इसी अवधि में 32 लाख शादियां हुईं थीं
*14* अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ढाई साल में पहली बार घटाईं ब्याज दरें; पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर दिखेगा असर
*15* लेबनान में पेजर विस्फोट के बाद अब वॉकी टॉकी में हुए धमाके, 14 की मौत कई लोग घायल
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट