* शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें *
*18/09/2024*
*1* वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर, नवंबर-दिसंबर में शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था
*2* जम्मू-कश्मीर में 3 बजे तक 50.65% वोटिंग, सबसे ज्यादा 70.03% मतदान किश्तवाड़ में; यहां कुछ देर वोटिंग भी रुकी
*3* छत्तीसगढ़ में CAF जवान ने साथियों पर फायरिंग की, 2 जवानों की मौत, 2 घायल; खाने में मिर्च नहीं देने पर गोली मारी
*4* गगनयान-चंद्रयान-4 के बाद अगला मिशन वीनस ऑर्बिटर मिशन; इंसान को चांद पर भेजने की कवायद
*5* केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट लिए गए फैसलों के बारे में बताते हुए कहा कि पीएम अन्नदाता आय संरक्षण अभियान- पीएम-आशा के लिए 35,000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। वहीं, एनपीके उर्वरकों के लिए 24,475 करोड़ रुपये की सब्सिडी आवंटित करने को मंजूरी दी गई है
*6* कैबिनेट के फैसलों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “चंद्रयान-4 मिशन में और अधिक तत्वों को जोड़ने के लिए विस्तारित किया गया है। अगला कदम चंद्रमा पर मानव मिशन भेजना है। इसके लिए सभी प्रारंभिक कदमों को मंजूरी दे दी गई है
*7* केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने पीएम अन्नदाता आय संरक्षण अभियान- पीएम-आशा के लिए 35,000 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत आदिवासी कल्याण के लिए 79, 156 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी गई है
*8* राष्ट्रपति ने जयपुर MNIT में 1361 स्टूडेंट्स को दीं डिग्रियां, 12 लड़कियों को मिले गोल्ड मेडल; सीएम भजनलाल बोले- 4 लाख पदों पर की जाएंगी भर्तियां
*9* महाराष्ट्र -फिर फिसली भाजपा सांसद की जुबान, राहुल गांधी की जबान जला देनी चाहिए आरक्षण को खत्म करने को लेकर राहुल गांधी पर कर दी विवादित टिप्पणी
*10* आतिशी 21 सितंबर को ले सकती हैं CM पद की शपथ, एलजी ने प्रस्तावित की तारीख
*11* हरियाणा में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में 7 वादे, महिलाओं को हर महीने ₹2 हजार, ₹500 में गैस सिलेंडर; जातिगत सर्वे कराएंगे
*12* पूर्व डिप्टी CM के बाद हरियाणा के मंत्री का विरोध, नारेबाजी कर गांव से लौटाया; दुष्यंत चौटाला की गाड़ी नहीं घुसने दी, जनसभा रद्द कर निकले
*13* योगी बोले- अखिलेश और राहुल भस्मासुर जैसे, शक्ति मिलते ही इन्होंने सिर्फ लूटा; सपा के अंदर औरंगजेब की आत्मा
*14* कोलकाता रेप-मर्डर, डॉक्टरों का हड़ताल खत्म करने से इनकार, ममता बनर्जी से फिर मीटिंग की मांग की, कहा-आधी जीत हुई, हेल्थ सेक्रेटरी इस्तीफा दें
*15* गणेश विसर्जन के बाद पांडाल में मिले जानवर के अंग,भीलवाड़ा- शाहपुरा में बाजार बंद, स्कूलों में छुट्टी, धरने पर बैठे लोग, हनुमान चालीसा का पाठ किया
*16* महाराष्ट्र के भिवंडी में गणेश विसर्जन के दौरान पथराव, गिरफ्तारी की मांग, विसर्जन रोका; राजस्थान के भीलवाड़ा में पंडाल में मिले जानवरों के अंग
*17* ऑलटाइम हाई बनाकर गिरा बाजार, सेंसेक्स 131 अंक गिरकर 82,948 पर बंद, निफ्टी भी 41 अंक लुढ़का।
ब्यूरो रिपोर्ट