*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* जमशेदपुर में पीएम बोले- झारखंड के 3 दुश्मन, JMM-RJD, कांग्रेस, राजद बदला ले रही, कांग्रेस को विकास से मतलब नहीं; JMM बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ
*2* प्रधानमंत्री ने कहा कि आज झारखंड भी उन राज्यों में शामिल हो गया है, जहां रेलवे नेटवर्क का 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 50 से अधिक रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किए जा रहे हैं
*3* पीएम मोदी ने कहा कि अब देश की प्राथमिकता देश का गरीब है। अब देश की प्राथमिकता देश का आदिवासी है। अब देश की प्राथमिकता देश का दलित, वंचित और पिछड़ा समाज है। अब देश की प्राथमिकता महिलाएं हैं, युवा हैं, किसान हैं।
*4* PM मोदी ने छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई; यूपी-बिहार समेत पांच राज्यों को फायदा
*5* जम्मू-कश्मीर में 72 घंटे के भीतर 6वां एनकाउंटर, पुंछ के बाद कठुआ में आंतकियों-सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी; कल 3 आतंकी ढेर किए थे
*6* गडकरी बोले-विपक्षी नेता ने कहा था PM बनिए, समर्थन देंगे, मैंने ऑफर ठुकराया; संजय राउत ने कहा- देश में तानाशाही, इसमें गलत क्या है
*7* केजरीवाल का दिल्ली CM पद छोड़ने का ऐलान, कहा- दो दिन में इस्तीफा दूंगा, सिसोदिया भी पद नहीं लेंगे; पार्टी विधायक नया मुख्यमंत्री चुनेंगे
*8* अच्छा खेले नितिन गडकरी जी! फिलहाल उधार की जरूरत नहीं: ‘PM पद के ऑफर’ पर उद्धव गुट का तंज
*9* हरियाणा चुनाव, अनिल विज की CM पद पर दावेदारी, कहा- मैं सबसे सीनियर नेता; अमित शाह ने नायब सैनी को मुख्यमंत्री चेहरा बताया था
*10* किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के उचाना में किसानों की महापंचायत हो रही है। इसमें बड़ी संख्या में पंजाब के किसान भी पहुंच रहे हैं। वहीं पुलिस ने पंजाब और हरियाणा की सीमा पर नाकाबंदी की है
*11* केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी को विभीषण बताया, कहा- कोई भी हिन्दुस्तानी विदेश जाकर ऐसा नहीं बोल सकता
*12* राजस्थान में इस साल बारिश ने तोड़ा 49 साल का रिकॉर्ड, 61 प्रतिशत ज्यादा बरसे बादल; लबालब भरे सभी बांध
*13* खाटू श्याम जा रहे मध्यप्रदेश के 6 श्रद्धालुओं की मौत, राजस्थान के बूंदी में भीषण सड़क हादसा
*14* देश का मानसून ट्रैकर: दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर 2 फीट पानी, MP के 10 और राजस्थान के 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
*15* कल से ओपन होंगे 2 कंपनियों के IPO, आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल में निवेश का मौका, मिनिमम ₹14,080 करने होंगे इन्वेस्ट
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट