*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*15- सितंबर – रविवार*
*सरकार का बड़ा तोहफा : कर्मचारी और पेंशनर्स खुशी से झूम उठे*
*1* हरियाणा में PM की पहली चुनावी रैली, मोदी बोले- कांग्रेस में विकास का पैसा एक जिले में सीमित रहा, हमने सभी जगह पहुंचाया
*2* हरियाणा में मोदी बोले- कांग्रेस अर्बन नक्सल का नया रूप, इनके मुंह में किसानों की मौत का पाप; आरक्षण खत्म करने वाले हैं
*3* कुरुक्षेत्र में बोले- हरियाणा में तीसरी बार खिलेगा कमल, बीजेपी जो कहती है वो करती है’भाजपा सरकार आने से पहले हरियाणा के आधे घरों में नल कनेक्शन नहीं थे’
*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने कहा था कि इस बार भाजपा सरकार के पहले 100 दिन में बड़े फैसले के होंगे। गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं के मजबूत बनाने वाले होंगे। अभी 100 दिन पूरे भी नहीं हुए हैं, लेकिन हमारी सरकार ने करीब 15 लाख करोड़ रुपये के नए काम शुरू करवा दिए हैं
*5* पीएम मोदी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में हर घर को झूठ की घुट्टी पिलाई। कोई वायदा पूरा नहीं किया। सरकारी कर्मी वेतन के लिए हड़ताल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री व मंत्री को सैलरी छोड़ने का बहाना करना पड़ रहा है।
*6* पीएम के तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत झारखंड से, देश को देंगे पहली वंदे मेट्रो रेल,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 17 सितंबर तक झारखंड, गुजरात और ओडिशा के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान 12460 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
*7* गडकरी बोले-मुझे पीएम पद के लिए समर्थन ऑफर किया गया, एक नेता ने सपोर्ट जताया था, मैंने मना कर दिया; PM बनना मेरा लक्ष्य नहीं
*8* पीड़ितों को जल्द और समय पर दिलाएं न्याय’, राज्यों के डीजीपी के साथ बैठक में बोले गृह मंत्री अमित शाह
*9* कोलकाता रेप-मर्डर, संदीप घोष, पुलिस अफसर CBI गिरफ्त में, सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप; पूर्व प्रिंसिपल पर पहले से करप्शन के आरोप
*10* मणिपुर हिंसा को लेकर जांच आयोग की कब आएगी रिपोर्ट? केंद्र सरकार ने दिया और समय
*11* किसानों के लिए मोदी सरकार की सौगात, बासमती चावल और प्याज के निर्यात से रोक हटाई; रिफाइंड तेल पर भी खुशखबरी
*12* आज से केदारनाथ के लिए आठ हेलिकॉप्टर भरेंगे उड़ान, अब तक 70 हजार भक्तों ने लिया इस सेवा का लाभ
*13* मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आने वाले सप्ताह में भी पश्चिम, मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट