सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- कार ने आइसक्रीम विक्रेता और ई रिक्शा को मारी टक्कर, नशे में धुत्त थे कार सवार युवक और युवतियां , टक्कर से आइसक्रीम विक्रेता की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने कार सवार युवक युवतियो को हिरासत में लिया, गौतम पल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत 1090 चौराहे के पास का मामला.
➡लखनऊ – देर रात राजधानी का मौसम हुआ सुहाना, लखनऊ के कई इलाकों में तेज़ हवा संग बारिश,m तेज बारिश के चलते मौसम हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत, बारिश के पानी से कई इलाको में हुआ जलभराव
➡लखनऊ – नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से डीजल चोरी,. राहगीरों ने डीजल चोरी की पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने चालक को पकड़कर विभाग के अधिकारियों को सौंपा, आरआर विभाग के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया, मामले में विभागीय जांच के अधिकारियों ने दिए आदेश
➡मेरठ – SSP विपिन ताडा ने जिले के कई थानेदार बदले, संजय कुमार पान्डेय अब मवाना के थानेदार बनाये, अनिल कुमार सिंह लोहियानगर के थानेदार बनाये गये, सुभाषचन्द्र परतापुर से चुनौतीपूर्ण लिसाड़ीगेट भेजे गये, लिसाड़ी गेट से जितेन्द्र कुमार को बार्डर थाना परतापुर भेजा, लाइन में चल रहे ब्रजेश पांडेय को किठौर का चार्ज मिला, DCRB प्रभारी शीलेश कुमार अब मेडीकल के थानेदार, SSI भावनपुर अजीत शाक्य इसी थाने के प्रभारी प्रमोट, PRO-SSP रामप्रकाश शर्मा अब हस्तिनापुर संभालेगे, मवाना थानेदार सुभाषसिंह अपराध शाखा (विवेचना)भेजे गए, मेडिकल प्रभारी सूर्यदीप विश्नोई अब गैर जिला भेजे जायेगे, सूर्यदीप का 6 महीने पहले बागपत जिले ट्रांसफर हुआ था, थाने में खड़ी इनोवा पर सवारी को लेकर “चमके” थे सूर्य
➡प्रयागराज – ट्रेनिंग पीरियड की सेवा जोड़ते हुए वेतन वृद्धि की मांग, अन्य लाभ की मांग में सैकड़ों दरोगाओं ने याचिका दी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामला संज्ञान लेकर नोटिस दी, पुलिस विभाग एवं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को नोटिस, संयुक्त सचिव गृह, डीजीपी एवं डीजी फायर सर्विस से मांगा जवाब, याचिकाकर्ता गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, आगरा के निवासी, गोरखपुर, बरेली, कानपुर नगर व प्रयागराज के भी है याचिगण
➡अलीगढ़ – होटल में खाना खाने के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट, मामूली बात पर करीब दर्जन भर दबंगों ने की मारपीट, बर्थडे पार्टी कर रहे युवकों ने मारपीट का आरोप लगाया, मारपीट में चाकू, तमंचे की बट मारने का लगाया आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों का कराया उपचार, पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई में जुटी, बन्नादेवी थाना इलाके के पूजा होटल की घटना
➡मथुरा- बरसाना के राधा रानी मन्दिर में आज राधा अष्टमी, आज मनाया जायेगा राधा रानी का जन्मोत्सव, करीब 15 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान, जिला प्रशासन ने भीड़ को काबू करने के लिए तैयारी पूरी की.
➡ग्रेटर नोएडा- सेमीकॉन इंडिया 2024 का आयोजन आज, आज ग्रेटर नोएडा में कार्यक्रम का आयोजन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे कार्यक्रम का उद्धाटन, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी भी रहेंगे मौजूद, सुरक्षा के लिए 35 सौ जवानों की ड्यूटी लगाई गई, पीएम वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित भी करेंगे
➡प्रयागराज – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संदेश की जमानत अर्जी की मंजूर, बरेली गैंगवार के आरोपी राजीव राणा का कर्मी है संदेश, आरोपी संदेश के खिलाफ नहीं मिला कोई पुख्ता सबूत, बरेली में 22 जून को प्लॉट कब्जे को लेकर गैंगवार हुई थी, थाना पुलिस के सामने घंटो हुई थी ताबड़तोड़ फायरिंग, जस्टिस श्रीप्रकाश सिंह की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई
➡रायबरेली- चार चिकित्सकों समेत 10 स्वास्थ्य कर्मियों को समन, मारपीट के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दिया समन, सभी को कोर्ट में हाजिर होकर जमानत करवाने के दिए आदेश, आरोपियों पर पत्रकारों से मारपीट का था आरोप, कई आरोपी डॉक्टरों का दूसरे जिले में हो चुका है तबादला
➡कुशीनगर – पीठ पर बांध कर बेटी का शव ले जा रहा था पिता, ऑनर किलिंग की जताई जा रही है आशंका, पुलिस ने पिता सहित शव को अपने कब्जे में लिया , मृतका की पहचान 18 वर्षीय सरस्वती विश्वकर्मा के रूप में हुई, आलम मठिया थाना नेबुआ नौरंगिया की बताई जा रही निवासी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस, रामकोला थाना क्षेत्र के चिलवान के पास की घटना
➡सीतापुर – चौकी से चंद कदम दूर कस्बे में लूट की वारदात , दुकान बंद कर रहे जन सुविधा केंद्र संचालक से लूट, बाइक सवार तीन असलहाधारी बदमाशों ने की लूटपाट, पैसों का बैग समझ कर कागजों से भरा बैग लूटा, पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी इलाकाई पुलिस, जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र का है मामला
➡मुजफ्फरनगर- SSP अभिषेक की तबादला एक्सप्रेस चली, मुजफ्फरनगर 8 थाना प्रभारियों के तबादले, 3 चौकी इंचार्ज को मिला थाने का चार्ज, फुगाना व सिविल लाइन थाना प्रभारी आउट, जयवीर सिंह थानाध्यक्ष पुरकाजी बनाए गए, गजेंद्र सिंह थानाध्यक्ष फुगाना बनाए गए, सुनील कसाना थानाध्यक्ष शाहपुर बनाए गए, बृजेश शर्मा थाना प्रभारी खतौली बनाए गए, आशुतोष सिविल लाइन थाना प्रभारी बने, मानवेंद्र भाटी तितावी थानाध्यक्ष बनाए गए, उमेश रोरिया मंसूरपुर थाना प्रभारी बने, विकास यादव थाना प्रभारी छपार बनाए गए
➡उन्नाव- लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर OHE लाइन में खराबी, लाइन में खराबी के चलते ट्रेनों की थमी रफ्तार, लखनऊ के पिपरसन्ड रेलवे स्टेशन पर OHE लाइन खराब, 4 घंटे लखनऊ-कानपुर रेलमार्ग पर बाधित रहा रेल संचालन, घंटो ट्रेनों का ठहराव होने से यात्रियों में अफरा तफरी, रात करीब 11 बजे के बाद शुरू हो सका ट्रेनों का संचालन
➡सीतापुर- राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत , दो लोगों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर , हादसे में क्लीनर व ड्राइवर की मौत, एक घायल , रांग साइड में ट्रक दौड़ाने से हुआ भीषण हादसा, NHAI की टीम सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महोली कोतवाली क्षेत्र के कारीपाकर गांव का मामला
➡बहराइच- बहराइच में नहीं थम रहा आदमखोर भेड़िए का आतंक , आदमखोर भेड़िए ने फिर एक बालिका पर किया हमला, बालिका को जबड़े में फंसाकर उठाने का किया प्रयास, बच्ची की चीख पुकार सुनकर एकत्रित हुए ग्रामीण, ग्रामीणों के हाका लगाने पर भागा आदमखोर भेड़िया, 20 घंटे में तीसरी वारदात को भेड़िए ने दिया अंजाम, महसी के मैकुपुरवा में आदमखोर भेडिए ने किया हमला
➡सीतापुर- संदिग्ध परिस्थितियों 8 माह के बच्चे की मौत, पिता ने लगाया मां पर हत्या करने का आरोप, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस, थाना इमलिया सुल्तानपुर के कामोलिया गांव का मामला
➡दिल्ली- हरियाणा चुनाव के लिए आप ने तीसरी लिस्ट जारी की, आम आदमी पार्टी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया अब तक 40 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने कसी कमर
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट