* शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*10/09/2024*
*1* साइबर सुरक्षा सुनिश्चित किए बिना देश की प्रगति संभव नहीं’, I4C की स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह
*2* अमित शाह ने आगे कहा कि सरकार भारत में साइबर अपराधों से निपटने के लिए एक योजना बना रही है। इसके तहत अगले पांच सालों में 5000 साइबर कमांडो को साइबर अपराध से निपटने के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।
*3* मणिपुर की राजधानी इम्फाल समेत 3 जिलों में कर्फ्यू, कल स्टूडेंट्स ने राजभवन पर पथराव किया था; DGP को हटाने की मांग कर रहे
*4* कांग्रेस ने संसद की 6 स्टैंडिंग कमेटियों की अध्यक्षता मांगी, केंद्र सरकार 4 देने को राजी; सपा और DMK को भी एक-एक कमेटी मिल सकती है
*5* ‘किसको बताऊं… गृहमंत्री रहते लाल चौक जाने पर अंदर से डर रहा था’ कश्मीर पर पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान पर घिरी कांग्रेस
*6* कांग्रेस ने सेबी अध्यक्ष पर नए आरोप जड़े, कहा- बुच की सलाहकार फर्म ने M&M-ICICI से लिया फायदा
*7* वामपंथी नेता सीताराम येचुरी की हालत नाजुक, सांस लेने में भी तकलीफ; ICU में एडमिट
*8* दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग, BJP विधायकों ने राष्ट्रपति को लेटर लिखा; प्रेसीडेंट ऑफिस ने चिट्ठी गृह मंत्रालय भेजी
*9* हरियाणा में BJP के 21 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, प्रदेश अध्यक्ष और 2 मंत्रियों की टिकट कटी, एक उम्मीदवार बदला; 2 मुस्लिम भी कैंडिडेट
*10* महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर NDA में चर्चा, भाजपा 140-150 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है; शिवसेना 80, अजित पवार 55 सीटें मिल सकती हैं
*11* अजमेर में ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक्स रखे मिले, फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी टकराई; देश में 3 महीने में 9वीं घटना, अजमेर में ट्रेन डिरेल करने की साजिश, ट्रैक पर दो जगह रखे 70 किलो वजनी ब्लॉक, हादसा टला
*12* देश का मानसून ट्रैकर: उत्तराखंड में लैंडस्लाइड, 5 तीर्थयात्रियों की मौत, इनमें 3 मध्य प्रदेश के; 25 राज्यों में बारिश का अलर्ट
*13* ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार के लिए मंगल साबित हुआ आज का सत्र, निफ्टी 25000 के पार बंद, IT, मिड-कैप स्टॉक्स में तेजी।