*गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम दिनांक 07 सितम्बर 2024*
बरेली। आज भारत विकास परिषद सांस्कृतिक एवम साहित्यिक शाखा बरेली की ओर से रानी महालक्ष्मी बाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया और 15 शिक्षक गण का अंगवस्त्र पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया और साथ ही एस के कपूर प्रांतीय संयोजक संपर्क और शाखा संस्थापक,अनिल सक्सेना प्रांतीय संयोजक, सुशीला धस्माना अध्यक्ष, Dr दीक्षा सक्सेना सचिव,विश्वानी देव संरक्षक, पवन अग्रवाल सरंक्षक, विष्णु दयाल कोषाध्यक्ष नेअध्यापकों के साथ ही कक्षा छह से कक्षा दस तक प्रथम श्रेणी में आए दस बच्चों को भी पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन एस के कपूर और अनिल सक्सेना ने किया। कार्यक्रम में विश्व जन चेतना ट्रस्ट के संस्थापक दिलीप कुमार पाठक सरस जी और राजेश मिश्रा प्रयास का भी सम्मान किया गया और उन्होंने बच्चों को संदेशप्रद संप्रेषण भी दिया।श्री विश्वानी देव ने बच्चों को अति उत्तम संदेशप्रद कविता सुनाई और रवि शंकर गौड़ प्रधानाचार्य ने विद्यालय के बच्चों के द्वारा बनाए गए कीर्तिमानों और गणेश चतुर्थी के अवसर पर अति सुन्दर प्रभावकारी बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित श्री पवन अग्रवाल द्वारा किया गया और कार्यक्रम मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय गान पर समाप्त हुआ।बच्चों को समापन पर केले और बिस्कुट का वितरण किया गया।
एस के कपूर
प्रांतीय संयोजक संपर्क
शाखा संस्थापक
फोन 9897071046
8218685464
ब्यूरो रिपोर्ट