लखनऊ मे बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस कमिश्नर ने लागू की नयी व्यवस्था
इंस्पेक्टर से लेकर दरोगा तक के काम बाटे
प्रभारी निरीक्षक,अतिरिक्त निरीक्षक,वरिष्ठ उपनिरीक्षक,उप निरीक्षक(आंतरिक प्रशासन),उपनिरीक्षक(नागरिक सेवाए), उपनिरीक्षक(महिला सुरक्षा) के कार्य का किया विभाजन
थाने पर आने वाले फरियादियों को अब भटकना नहीं पड़ेगा – लखनऊ पुलिस
थाने पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों का कार्य विभाजन CP ने किया
हर काम के लिए सिर्फ थाना प्रभारी ही नहीं बल्कि सम्बंधित नामित पुलिसकर्मी की जवाबदेही होंगी – लखनऊ पुलिस
इस व्यवस्था से थाने पर आने वाले फरियादी एवं आगन्तु को फायदा होगा – लखनऊ पुलिस
और कार्य का निस्तारण न होने या चूक होने पर ज़िम्मेदारी तय होंगी – लखनऊ पुलिस




