महाकुंभ में 900 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी
अमृत विचार। सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद अब कुंभ मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। देश के अलग अलग कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कानपुर से होकर कई ट्रेनें प्रयागराज, सूबेदारगंज, छवकी स्टेशन तक चलाने की तैयारी है। मेले के दौरान प्रयागराज मंडल में 900 ट्रेनें चलाने की प्लानिंग है, जिसके लिए कानपुर से अतिरिक्त रैक, मेमू, थ्री फेज मेमू और रेलवे, जीआरपी, आरपीएफ स्टाफ की सूची मांगी गई है। सेंट्रल स्टेशन के अधिकारियों की ओर से मेला ड्यूटी के लिए स्टाफ की लिस्ट भेजी जा रही है। एसीएम संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुंभ मेले के लिए कानपुर से करीब 100 लोगों का स्टाफ भेजा जाएगा। वहां से मांग आने पर अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी। कानपुर सेंट्रल, गोविंदपुरी और पनकी धाम स्टेशन दिल्ली प्रयागराज रूट पर आते हैं, जिसकी वजह से आसपास के भक्तों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी है।