कमलेश फाइटर व उसका साला गिरफ्तार, वसूली और रंगदारी मांगने का है आरोप।
कानपुर पुलिस ने कमलेश व उसके साले को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब कमलेश और उसके साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। सभी को सूचीबद्ध कर संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी जल्द शुरू की जाएगी।
कमलेश फाइटर व उसके साले सूरज को नजीराबाद पुलिस ने बांदा से गिरफ्तार किया है। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। कमलेश फाइटर व उसके साथियों पर हाल में ही शहर के अलग-अलग थानों में वसूली और रंगदारी मांगने के छह मामले दर्ज हुए हैं। साथ ही इनके खिलाफ पुलिस अफसरों के पास शिकायतें भी पहुंच रही है। कई मामलों की जांच भी चल रही है। ऐसे में संभव है कि कमलेश व उसके साथियों पर दर्ज हो रहे केसों की फेहरिस्त लंबी हो जाए।
ऐसे में पुलिस अब कमलेश और उसके साथियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि उच्चाधिकारियों की बैठक में इसको लेकर निर्देश भी दिए जा चुके हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक कमलेश और उसके 15 से ज्यादा साथियों को चिन्हित किया जा चुका है, जिनपर वसूली और रंगदारी मांगने के मामलों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल होने के आरोप हैं। इन सभी को सूचीबद्ध कर संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी जल्द शुरू की जाएगी।