* शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें_ *
01/09/2024*
*1* अश्विनी वैष्णव ने वंदे स्लीपर कोच का किया निरीक्षण; बोले- यह मध्यम वर्ग की सवारी, किराया किफायती होगा
*2* शिवाजी मूर्ति गिरने के खिलाफ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का प्रोटेस्ट, पवार-उद्धव ने प्रदर्शन को ‘जूता मारो’ नाम दिया; शिंदे बोले- जनता इन्हें जूतों से पीटेगी
*3* शिवाजी का मूर्ति गिरने का मामला: उद्धव बोले- PM की माफी से अहंकार की बू आ रही थी; शरद पवार और पटोले ने भी घेरा
*4* शिवाजी मूर्ति गिरने के खिलाफ महाराष्ट्र विकास अघाड़ी का प्रोटेस्ट, उद्धव ने CM की फोटो पर चप्पल मारी; शिंदे बोले- जनता इन्हें जूतों से पीटेगी
*5* प्रदर्शन को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये जो आज आंदोलन हो रहा है, पूरे तरीके से राजनीतिक आंदोलन है। इन्होंने कभी भी छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान नहीं किया।
*6* जम्मू-कश्मीर चुनाव, भाजपा आज जारी कर सकती है चौथी लिस्ट, लाल चौक सीट समेत 8 पर प्रत्याशी घोषित होंगे, अब तक 45 नामों का ऐलान
*7* राहुल गांधी ने उठाया वायनाड में पर्यटन को पुनर्जीवित करने का मुद्दा, बोले- दूर करना होगा लोगों का डर
*8* हरियाणा – दुष्यंत चौटाला का साथ छोड़ने वाले विधायक रामकुमार गौतम समेत कई विधायक बीजेपी में शामिल, जींद रैली में हजपा प्रमुख की पत्नी ने भी थामा कमल
*9* छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता ने परिवार सहित की खुदकुशी, पत्नी और 2 बेटों संग खाया जहर; पड़ोसी पहुंचे तो बाहर से लगा था ताला
*10* JDU नेता केसी त्यागी ने पद से दिया इस्तीफा, पार्टी बोली- निजी वजह; नए प्रवक्ता का हुआ ऐलान
*11* ‘1 सितंबर को ही आ गए 4 केस’, कोलकाता में रेप के बाद फिर घिरी ममता सरकार, BJP ने किया बड़ा प्रहार!
*12* सितंबर में 6 बदलाव, कॉमर्शियल सिलेंडर 39 रुपए तक महंगा, फ्री में आधार अपडेट की डेडलाइन बढ़ी, फ्लाइट टिकट सस्ती हो सकती है
*13* बम की धमकी के बाद इंडिगो का विमान नागपुर डायवर्ट; जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
*14* गुजरात से आंध्र तक बाढ़ का कहर, अब तक 36 की मौत; रेलवे ने रद्द की 20 ट्रेनें और 30 का मार्ग बदला।
ब्यूरो रिपोर्ट