*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* शिवाजी प्रतिमा गिरने पर मोदी बोले- मैं माफी मांगता हूं, इससे पहले शिंदे-फडणवीस और अजित पवार भी माफी मांग चुके; 26 अगस्त को मूर्ति गिरी थी
*2* ‘चरणों में सिर रखकर मांगता हूं माफी’, शिवाजी की मूर्ति गिरने पर महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी
*3* छत्रपति शिवाजी महाराज मेरे लिए सिर्फ नाम नहीं हैं। हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज अराध्य देव हैं। पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ, मैं सिर झुकाकर मेरे अराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में माथा रखकर माफी मांगता हूं- पीएम मोदी
*4* “छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर हम विकसित महाराष्ट्र-विकसित भारत के संकल्प पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आज पालघर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास इसी दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास के रूप में याद किया जाएगा।” पीएम मोदी
*5* ‘पाकिस्तान के साथ बातचीत का दौर खत्म’, SCO समिट के लिए पीएम मोदी को मिले न्योते के बीच जयशंकर बोले
*6* आजादी के बाद महिलाओं को देश के विकास में योगदान देने से वंचित रखा गया’, राजनाथ सिंह का बयान
*7* उल्टी वाले बयान पर अजित पवार की पार्टी ने महायुति छोड़ने की दी धमकी, ‘मंत्री तानाजी सावंत को नहीं हटाया तो…’हमें महायुति कैबिनेट से हट जाना चाहिए,मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार और हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे मंत्रीमंडल से हट जाए
*8* ममता की मोदी को 8 दिन में दूसरी चिट्ठी, कहा- संवेदनशील मुद्दे पर आपने जवाब नहीं दिया, रेप अपराधियों की कड़ी सजा के लिए कानून बने
*9* जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर ममता की पोस्ट, लिखा- गृह मंत्री, बधाई! बेटा नेता नहीं बना, लेकिन नेताओं से ज्यादा पावरफुल बन गया
*10* तेलंगाना CM की सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी, कहा- मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला; के. कविता की जमानत को सौदेबाजी कहा था
*11* विस्तारा की आखिरी फ्लाइट 11 नवंबर को उड़ान भरेगी, 3 सितंबर से बुक नहीं होगी टिकट, एअर इंडिया के साथ मर्जर हुआ फाइनल
*12* सेंसेक्स 82,637 और निफ्टी ने 25,249 के ऑल-टाइम हाई बनाया, बाजार 231 अंक की तेजी के साथ 82,365 पर बंद, सिप्ला निफ्टी का टॉप गेनर रहा
*13* पेरिस पैरालंपिक में शूटिंग में भारत ने जीते दो पदक, अवनि ने गोल्ड और मोना ने जीता कांस्य पदक !
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट