*_यूoपीo सूत्रो के हवाले से बड़ी खबर_*
_अस्पताल परिसर पर चिकित्सा अधीक्षक की दबंगई से परेशान कर्मचारी नही कर पा रहे सही से अपना काम मरीजों को हो रही दिक्कतें_
*_अस्पताल परिसर में मैनेजमेंट छोडकर अस्पताल कर्मियो को परेशान करने का मामला जिस कारण कर्मचारी और मरीज दोनो को हो रही दिक्कतें_*
_*कानपुर* आपको बतादें की रावतपर स्थित मुरारीलाल चेस्ट अस्पताल में डॉक्टर एसके सिंह चिकित्सा अधीक्षक अस्पताल परिसर पर दबंगई कर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को करते है परेशान जिस कारण कर्मचारी नही कर पा रहे सही से अपना काम_
_जानकारी के मुताबिक चिकित्सा अधीक्षक अपना काम छोड़कर दूसरे कर्मचारियों पर चलाते है अपनी हुकूमत। कर्मचारियों का काम छुड़वाकर अपने पर्सनल काम करवाने का बनाते है दबाव और कर्मचारियों द्वारा मना करने पर तरह- तरह की धमकियां देकर डराते, धमकाते है जनाब_
_कार्यालय का एक चपरासी है सुशील वर्धन जिसको हटाकर चिकित्सा अधीक्षक जबरन अपनी मनमानी कर वार्डबॉय को लगाए है अपने कार्यालय में अपने पास जिस कारण से वार्डो के कामो में आ रही दिक्कतें तथा मरीज और चपरासी दोनो को हो रही परेशानियां_
_कर्मचारियों ने बताया की अस्पताल परिसर में नही है अधिकतम जरूरी समान जैसे विगो, आइवी सेट, रोजाना इस्तेमाल में लाए जाने वाले कागज, X-Ray फिल्म आदि जिस कारण डॉक्टर को भी हो रही दिक्कतें समय से नही कर पा रहे कोई काम और ना ही सही से मरीजों का कर पा रहे इलाज_
_कर्मचारियों ने बताया की एस.के. सिंह ने अस्पताल परिसर के दरवाजे पर सड़क किनारे लगी चाय नाश्ते की दुकान को अगस्त 2023 को अतिक्रमण बताकर हटवाया था फिर कुछ समय बाद एस.के. सिंह उसी जगह पर उसी दुकान को दोबारा से वही लगवाता है दुकानदार से मनवारी लेकर_
_चिकित्सा अधीक्षक मैनेजमेंट के नाम पर कर रहा खिलवाड़ सारे काम छोड़कर अपने चेंबर में ए.सी की ठंडक में बैठे कर करते है आराम_
ब्यूरो
असरफ जमाल की रिपोर्ट