-इनकम टैक्स विभाग पूर्वी यूपी में एडिशनल कमिश्नर/ ज्वाइंट कमिश्नर स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है। कुल 31 अफसरों का तबादला हुआ है।*
इन्वेस्टिगेशन विंग में 3 नए अधिकारियों की तैनाती की गई है।
लेकिन अपर आयकर निदेशक जांच लखनऊ जयनाथ वर्मा का अचानक तबादला किए जाने से काफी चर्चा है। वर्मा को विंग में आए अभी 6 माह भी नही हुए थे की उन्हे हटा दिया गया। जयनाथ वर्मा, मेहनती और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं
इनकम टैक्स के पीसीसीआईटी ऑफिस लखनऊ ने तबादलों की सूची आज देर शाम जारी कर दी है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट