*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*🪷 25 अगस्त रविवार 🪷*
*खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ी बड़ी अपडेट*
*अब इन लोगों को नहीं मिलेगा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ, लिस्ट से किए जाएंगे बाहर
*1* पीएम मोदी आज 113वीं बार मन की बात करेंगे, पिछली बार पेरिस ओलिंपिक, मैथ्स ओलंपियाड, टाइगर डे, वनों के संरक्षण पर बात की थी
*2* पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के जलगांव व राजस्थान के जोधपुर का दौरा करेंगे। अपने इस दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में उन 11 लाख नई ‘लखपति दीदी’ को सम्मानित करेंगे,शाम 4:30 बजे जोधपुर में राजस्थान हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे और राजस्थान हाईकोर्ट संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे
*3* UPS: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात! यूनिफाइड पेंशन स्कीम को दी मंजूरी, 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा, यह एक अप्रैल 2025 से लागू होगी
*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि देश की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर हमें गर्व है। एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) इन कर्मचारियों की गरिमा और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने वाली है
*5* नई पेंशन स्कीम UPS पर फूटा कर्मचारी संगठनों का गुस्सा, बोले ये मंजूर नहीं, OPS के लिए होगा आंदोलन, लंबे समय तक पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाने वाले ‘नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मंजीत सिंह पटेल, कहते हैं कि सरकार ने यूपीएस लाकर कर्मचारियों के साथ छल किया है
*6* अंतिम चरण में नक्सलवाद से लड़ाई’: अमित शाह बोले- मार्च 2026 तक पूरी तरह नक्सल समस्या से मुक्त होगा देश
*7* ‘वामपंथी उग्रवाद का अब होगा खात्मा’, सात राज्यों के साथ अमित शाह ने किया मंथन, बोले- अब समय आ गया है… अंतिम चरण में नक्सलवाद से लड़ाई’: अमित शाह बोले- मार्च 2026 तक पूरी तरह नक्सल समस्या से मुक्त होगा देश
*8* अमित शाह ने कहा कि पिछले 4 वर्ष में वामपंथी उग्रवाद के कारण करीब-करीब 17 हजार लोगों की जान गई है, नक्सल आंदोलन से जुड़े हो या सीएफजीएफ के जवान हो चाहे नागरिक हो 17 हजार लोगों की जान इस समस्या के कारण गई है। जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी, इस समस्या को चैलेंज के रूप में स्वीकार किया।
*9* राहुल बोले- मोदी शहंशाह वाला मॉडल चाह रहे थे, हमने संविधान माथे लगवा दिया; देश में हुनर की कोई इज्जत नहीं, ‘लोगों के पास हुनर, फिर भी नहीं सिस्टम का हिस्सा’, राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की दोहराई मांग
*10* भारत तभी सुपर पावर बनेगा जब 90 फीसदी लोगों की भागीदारी होगी, उन्हें बढ़ावा दिया जाएगा, मोदी जी के गले लगने से भारत सुपर पावर नहीं बन पाएगा- राहुल गांधी
*11* अगर जाति जनगणना के मुद्दे को उठाने से राजनीति में नुकसान होगा तब भी यह मुद्दा उठाता रहुगा,जाति जनगणना को रोका नहीं जा सकता, जनता ने मन बना लिया है और उसने ऑर्डर दे दिया है, पीएम को यह आर्डर कबूल कर लेना चाहिए, पीएम अगर यह आर्डर नहीं मानेंगे तो यह काम दूसरे प्रधानमंत्री को करना होगा – राहुल गांधी
*12* भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, जम्मू-कश्मीर-हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए तय होंगे प्रत्याशी
*13* देशभर में 768 पार्टी कार्यालय बनाएगी भाजपा, जेपी नड्डा ने किया एलान; 96 दफ्तरों पर काम जारी
*14* लड़कियों पर हाथ डालने वालों को बना देना चाहिए नपुंसक, बदलापुर रेप केस पर भड़के अजित पवार
*15* ‘5 दिनों की लगातार छुट्टी…’, हरियाणा चुनाव की तारीख बदलने के लिए BJP ने आयोग को लिखा पत्र, कांग्रेस बोली- डर गई भाजपा, हरियाणा से छुट्टी होना तय, इसलिए बहाना बना रहे;
*16* बीजेपी ने तर्क देते हुए कहा कि 28 सितंबर (शनिवार) और 29 सितंबर (रविवार) है। इस दिन सरकारी और निजी संस्था बंद रहते हैं। एक अक्टूबर को प्रदेश में वोटिंग होगी। इसलिए इस दिन अवकाश रहेगा। दो अक्टूबर को गांधी जयंती है। इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहेगा।सिर्फ 30 सितंबर का दिन खाली है। लोग एक दिन की छुट्टी लेकर पांच दिनों के अवकाश पर बाहर जा सकते हैं। ऐसे में वोट प्रतिशत में भारी कमी आएगी
*17* शिखर धवन का संन्यास- कई पारियों की वजह से गब्बर कहलाए, चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप का एवरेज कोहली से अच्छा; डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक,धवन के संन्यास पर सहवाग…तुमने मोहाली में मेरी जगह ली, शमी की पोस्ट- आप भारतीय क्रिकेट के गब्बर
*18* मौसम विभाग ने 26 अगस्त तक गुजरात से लेकर महाराष्ट्र और बंगाल से लेकर त्रिपुरा और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट