सुबह 7 .30बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-UP पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन आज, पहले दिन सकुशल संपन्न हुई थी भर्ती परीक्षा, शांतिपूर्ण-पारदर्शी ढंग से कराई जा रही भर्ती परीक्षा, आज 24 अगस्त को भी 2 पालियों में होंगी परीक्षा
➡लखनऊ -पूर्व विधायक बैजनाथ रावत को बनाया गया अध्यक्ष, यूपी अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के अध्यक्ष बने, बेचन राम और जीत सिंह ख़रवार को उपाध्यक्ष बनाया गया
➡लखनऊ-सीएम योगी बने सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री, एक मीडिया समूह के सर्वे में योगी पहली पसंद, लोगों ने सबसे ज्यादा सीएम को पसंद किया, देश के करबी 33 प्रतिशत से अधिक लोगों की पसंद, देशभर में लगभग 1.36 लाख से अधिक लोगों के बीच सर्वे
➡लखनऊ-बीजेपी प्रवक्ता और विधायक का बसपा सुप्रीमो पर बयान, राजेश चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर कहा,. कहा- मायावती को पहली सीएम हमने बनाया,हमारी भूल थी, ब्रजेश मिश्रा के डिबेट शो में सवालों में उलझे चौधरी, मायावती यूपी की सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रही- चौधरी, एंकर के टोकने के बाद भी अपनी बात पर अड़े रहे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया, कहा- बीजेपी विधायक के खिलाफ एक्शन और केस की मांग
➡लखनऊ-सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर किया पोस्ट, पूर्व सीएम व बसपा प्रमुख पर की गई टिप्पणी पर बोले, भाजपा विधायक द्वारा की गई टिप्पणी को बताया कटुता भरा, भाजपाई कह रहे मायावती जी को सीएम बनाकर गलती की- अखिलेश, ‘भाजपाइयों के मन में महिलाओं व वंचित-शोषित समाज के लिए कटुता’, ये भी लोकतांत्रिक देश में जनमत का अपमान है- सपा प्रमुख, इस वक्तव्य के लिए मानहानि का मुक़दमा होना चाहिए- अखिलेश
➡लखनऊ-यूपी में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की कमी, एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के एक-तिहाई पद खाली, केंद्र सरकार से अनुरोध के बाद भी अभी तक समाधान नहीं मिला, वर्ष 1990 से 2005 के बीच यूपी को मिले कम अफसर, कई आईएएस अधिकारियों के पास एक से ज्यादा विभागों का चार्ज
➡लखनऊ-69000 शिक्षक भर्ती मामले से जुड़ी खबर, चयनितों के समायोजन पर माथापच्ची शुरू, दोनों पक्ष न हों प्रभावित, इस पर फोकस, नई सूची जारी होने में डेढ़ से दो महीने का लगेगा समय, प्रभावितों को कैबिनेट से विशेष प्रस्ताव लाकर समायोजित सं
➡गोरखपुर-नेपाल में भारतीय यात्रियों की बस नदी में गिरी, स़ड़क हादसे में 27 की मौत, 16 घायल, प्रयागराज से काठमांडो जा रहे थे महाराष्ट्र के पर्यटक, पुलिस व प्रशासन की टीमें राहत कार्य में है जुटी
➡बस्ती-बिल्डिंग में मिले सन्दिग्ध युवक यवती, डॉक्टर के आवास पर अर्धनग्न अवस्था में दिखा युवक, दोनों का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मेडिकल का छात्र बता रहा युवती को अपनी चाची, अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे, कोतवाली थाना क्षेत्र के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की घटना
➡रायबरेली-ट्रेन पर चढ़ने के दौरान युवक हुआ हादसे का शिकार, ट्रेन से नीचे गिरने पर युवक गंभीर रूप से घायल, घायल युवक को इलाज के लिए पहुंचाया गया सीएचसी, हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल किया गया रेफर, पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ते समय हुआ हादसा, बछरावां थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन की घटना
➡बस्ती-बिल्डिंग में मिले सन्दिग्ध युवक यवती, डॉक्टर के आवास पर अर्धनग्न अवस्था में दिखा युवक, दोनों का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मेडिकल का छात्र बता रहा युवती को अपनी चाची. अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे, कोतवाली थाना क्षेत्र के महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की घटना
➡बरेली-डबल डेकर बस ने डीसीएम को मारी टक्कर, अनियंत्रित होकर बस पुल से गिरी नीचे , 1 बच्चे की हुई मौत, 3 दर्जन हुए घायल, घटना के बाद मौके पर पहुंची 2 थानों की पुलिस, घायलो को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, मृतक प्रवीण के शव को पोस्टमार्टम को भेजा , हरदोई से दिल्ली जा रही थी डबल डेकर प्राइवेट बस, सीबीगंज थाना क्षेत्र के टूलिया गांव की घटना
➡प्रयागराज -नेता विपक्ष राहुल गांधी आज आएंगे प्रयागराज , संविधान सम्मान सम्मेलन में करेंगे शिरकत, इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में सम्मेलन. शाम 4 बजे आयोजित होगा सम्मेलन. ह्यूमन राइट लीगल नेटवर्क ने आयोजित किया सम्मेलन
➡दिल्ली-लैंड फॉर जॉब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला, राउज एवेन्यू कोर्ट आज संज्ञान लेने पर सुनाएगा आदेश , ED ने 6 अगस्त को दाखिल की थी5 सप्लीमेंट्री चार्जशीट , तेजस्वी, लालू यादव समेत 11 लोगों के खिलाफ है चार्जशीट
➡दिल्ली -यूपी के IAS आंद्रा वामसी को प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया गया, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार के सक्रेटरी बने
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट