शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-CM योगी से ऑस्ट्रेलियाई राजनयिक फिलिप ग्रीन ने की भेंट, उत्तर प्रदेश में निवेश की सम्भावनाओं पर हुआ विमर्श, कृषि,खाद्य प्रसंस्करण की बेहतरी में ऑस्ट्रेलिया करेगा सहयोग ,द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने में यूपी की बड़ी भूमिका-ग्रीन, नवाचारों को अपनाने वाला है यूपी का किसान-सीएम योगी, ऑस्ट्रेलिया के तकनीकी सहयोग होगा बड़ा लाभकारी- सीएम, ‘कृषि और सहायक सेक्टर में ऑस्ट्रेलिया से आएगा बड़ा निवेश’, ‘डेयरी सेक्टर को बेहतर बनाने में ऑस्ट्रेलिया बनेगा सहयोगी’
➡लखनऊ-यूपी के पांच मंडलों में नए रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव, योगी सरकार 5 मंडलों को जल्द दे सकती है सौगात, केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलते ही रिंग रोड की सुविधा, यूपी के सभी मंडलों को मिल जाएगी रिंग रोड की सुविधा, अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी में रिंग रोड बनाने की तैयारी, मिर्जापुर-सहारनपुर मंडल में रिंग रोड बनाने की तैयारी, लखनऊ रिंग रोड बनकर तैयार,12 मंडलों में कार्य प्रगति पर, उत्तर प्रदेश में दोगुनी हुई राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या
➡लखनऊ-पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर सख्ती , 67 जिलों में प्रदेश की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा , नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पुलिस अलर्ट, डीसीपी साउथ जोन केशव कुमार का बयान, साउथ जोन में 5 केंद्रों पर होगी परीक्षा-डीसीपी, सरोजनीनगर,कृष्णा नगर में परीक्षा केंद्र बनाए गए, बंथरा और मोहनलालगंज में परीक्षा केंद्र बनाए गए, इंस्पेक्टर रैंक के पुलिसकर्मी केंद्र प्रभारी बनाए गए , ‘परीक्षा केद्रों पर पर्याप्त फोर्स डिप्लॉयमेंट किया जाएगा’ , CCTV और कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी-DCP
➡लखनऊ-कश्मीर में कथित टेरर फंडिंग का मामला, आरोपी और सांसद इंजीनियर राशिद की जमानत याचिका , पटियाला हाउस कोर्ट ने NIA को नोटिस भेज जवाब मांगा, पाटियाला हाउस कोर्ट में अगली सुनवाई 28 अगस्त को , राशिद को 2017 में टेरर फंडिंग मामले में NIA ने पकड़ा था
➡लखनऊ-कांग्रेस महासचिव सचिव पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस, हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है,सरकार मौन-पायलट , सरकार गिरेबान में झांके और जांच करवाएं- पायलट, ‘पीएम कहते है 10 सालों में कोई घोटाला नहीं हुआ’, ‘पीएम जांच तो करवाए तब घोटाले आएंगे सामने’, आज सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही है-पायलट, CM को जेल भेजो विपक्ष को बदनाम करो-पायलट
➡एटा – SC/ST आरक्षण में वर्गीकरण के आदेश का मामला, बसपा,सपा ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन,कार्यकर्ताओं ने जलेसर आगरा चौराहा किया जाम, जाम के दौरान मरीज को ले जारी एम्बुलेंस फंसी,लोगों ने जबरन दुकान बंद कराने का किया प्रयास, BSP कार्यकर्ता DM को सौंपेंगे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन, उपद्रव करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई- एसएसपी
➡बरेली – SC के आरक्षण वर्गीकरण फैसले के खिलाफ लोग सड़कों पर, चौकी चौराहे से लेकर कलेक्ट्रेट तक किया प्रदर्शन, बैनर पोस्टर लेकर कलेक्ट्रेट पर हो रही नारेबाजी, चौकी चौराहे पर जाम लगाने का भी किया प्रयास , पुलिस के समझाने पर प्रदर्शनकारी चौराहे से हटे, भारत बंद का दिखा मिला जुला असर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
➡लखनऊ- भवरेश्वर बाबा मंदिर में सई नदी में मिला युवक का शव, बीते मंगलवार को नहाते समय नदी में डूब गया था युवक, निगोहां का रहने वाला था मृतक,पुलिस अधिकारी मौके पर
➡सहारनपुर-मुख्यमंत्री का सहारनपुर में कल संभावित दौरा, पुलिस लाइन में हेलीपैड तैयार किया जा रहा , सीएम सर्किट हाउस में कर सकते हैं समीक्षा बैठक, किसी एक कार्य का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते CM, CM के संभावित दौरें को लेकर तैयारियां की जा रही
➡झांसी – फ़ीस को लेकर भिड़े टीचर और महविद्यालय के अध्यक्ष, कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, टीचर ने अध्यक्ष के खिलाफ पूंछ थाने में दिया प्रार्थना पत्र ,पूंछ के स्व रामस्वरूप यादव महविद्यालय का मामला
➡प्रयागराज – दोस्त से विवाद के बाद छात्रा के खुदकुशी का मामला, छत से गिरकर संदिग्ध हालत में छात्रा की हुई थी मौत, एक कोचिंग संस्थान की छत से गिरने से हुई थी मौत, छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया,बेटी के दोस्त पर छेड़छाड़, परेशान करने का आरोप लगाया , छात्रा के दोस्त के साथ 3-4 अन्य अज्ञात लोगों पर भी FIR, घटना की रिकॉर्डिंग कोचिंग में लगे सीसीटीवी में कैद-पिता
➡वाराणसी – सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान, बीएसपी, भीम आर्मी, दलित संगठन के लोगों ने किया प्रदर्शन, हजारों की संख्या में डीएम कार्यालय पहुंचे कार्यकर्ता, SC के फैसले को वापस लेने की मांग पर डटे कार्यकर्ता, प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद
➡कानपुर-फर्जी तरीके से कोटा निरस्त करने का मामला, भूख हड़ताल पर बैठी सपा नेत्री रचना सिंह गौतम , सपा नेत्री ने की कोटा निरस्त मामले में कार्रवाई की मांग, बिल्हौर SDM और ARO पर लगाया है आरोप, फर्जी दस्तावेज से कोटा निरस्त करने पर बर्खास्त की मांग अनिश्चितकालीन धरने पर समर्थकों संग बैठी सपा, बिल्हौर तहसील का मामला
➡बहराइच-आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में सड़क पर उतरा विपक्ष, भीम आर्मी, समाजवादी अंबेडकर वाहिनी का प्रदर्शन, अंबेडकर पार्क के बाहर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन, राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।