*21 अगस्त प्रदर्शन कानपुर*
*१.प्रदर्शनकारी कम्पनीबाग अम्बेडकर प्रतिमा से चलकर नानाराव प्रतिमा तक जायेंगे, इसके बाद अधिकारिओं को ज्ञापन/मांग पत्र सौंपा जायेगा।*
*२.दोपहर १२ बजे हर हाल में CSA पत्थर कालेज गेट के सामने अम्बेडकर प्रतिमा पर सभी लोग इकट्ठा होंगे*
*३.सभी लोग अनुशासन में रहेंगे। किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नही किया जायेगा।*
*४. सभी वोलिन्टियर्स चौकन्ना रहेंगे कि कोई उपद्रवी बीच में न घुसने पाये। यदि अवांछनीय/आराजक पाया जाये तो झगडा़ नहीं करेंगे, उसे पुलिस को सौंप देंगे।*
*A.सबसे आगे वरिष्ठ लोग चलेंगे*
*B.उनके पीछे महिलायें चलेंगी।*
*C.महिलाओं के पीछे अन्य लोग चलेंगे।*
*D.इसके बाद साइकिल वाले*
*E.साइकिल वालों के पीछे मोटर साइकिल वाले चलेंगे*।
*F.इसके बाद लोडर एवं कारें चलेंगी।*
*5.लाउडस्पीकर पर प्रसारित दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।*
*6किसी भी कीमत पर धैर्य नहीं खोयेंगे।*
*याद रहे यह विरोध प्रदर्शन तभी सफल को सकता है, जब यह शांति पूर्वक संपन्न हो जाये।*
*नोट: किसी साथी के बीमार आदि होने पर कारसेवक सीधे हैलट अस्पताल लें जायेंगे, जिम्मेदारी उठायेंगे।वहां हमारे चिकित्सक सक्रिय रहेंगे।*
*कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सभी शांतिपूर्वक अपने घरों को लौट जायेंगे।*
*प्रदर्शन अनुशासन समिति कानपुर*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*21 अगस्त प्रदर्शन कानपुर*
Leave a comment
Leave a comment