शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 20 हजार अभ्यर्थी संदिग्ध, ढाई घंटे पहले परीक्षा केंद्र जाकर करानी होगी E KYC, नकल विहीन परीक्षा कराने को ले कर प्रशासन सख्त, अब तक 48 लाख अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन हुआ, आधार सत्यापन में 20 हजार संदिग्ध अभ्यर्थी पाए गए, इन अभ्यर्थियों को केंद्र पर सप्लीमेंट्री कागज लाने होंगे, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट लाने के निर्देश, इन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर EKYC किया जाएगा, सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा के बाद स्कूटनी की जाएगी
➡लखनऊ-इस बार और भी भव्य होगा अयोध्या का दीपोत्सव, 25 लाख से ज्यादा दीयों से जगमग होगी अयोध्या, योगी सरकार ने दीपोत्सव की अभी से शुरू की तैयारी, नए कीर्तिमान स्थापित करने पर CM योगी का फोकस, 7 मैकेनाइज्ड टैबल्यू को दीपोत्सव में किया जाएगा शोकेस, कोरियोग्राफ्ड एरियल फायरक्रैकर शो से जगमगा होगा धाम, 500 स्थानों को आकर्षक साइनेज बोर्ड्स से सजाया जाएगा
➡लखनऊ-पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर योगी सरकार मुस्तैद, यूपी एसटीएफ के राडार पर आए 1541 अपराधी , 67 जिलों में होगी सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा , 23 से 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को परीक्षा, 60,244 आरक्षी पदों के लिए 1154 केंद्रों पर परीक्षा
48 लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल, पेपर लीक,सॉल्वर गैंग जैसी गतिविधियों पर विशेष नजर, नकलविहीन परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का आधार सत्यापन
➡लखनऊ-यूपी में 16 लाख से ज्यादा बहनों ने की निःशुल्क यात्रा, योगी सरकार ने महिलाओं को कराई निःशुल्क बस यात्रा, 18 अगस्त की मध्य रात्रि से 19 अगस्त की दी सेवा, सरकार ने उठाया 16 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्ययभार, सुगम यात्रा के लिए 2,000 अतिरिक्त बसें उपलब्ध कराई
➡लखनऊ-लखनऊ से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला , लखनऊ में पहले दोस्ती फिर 3 साल तक किया रेप, धर्म परिवर्तन की कोशिश,जान बचाकर लड़की पहुंची थाने, बाराबंकी के युवक ने खुद को हिंदू बताकर दोस्ती की, लड़की को ब्लैकमेल कर 3 साल तक यौन शोषण किया, 9 अगस्त को महानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी , महानगर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, निशांत गंज मेट्रो सिटी अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया
➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर साधा निशाना, अयोध्या, कन्नौज का ‘नवाब ब्रांड’ ही इनकी पहचान-CM, ऐसी घटनाएं बताती हैं कि यूपी में साजिश हो रही है-CM, ‘सपा मुखिया का बयान ही उनकी पार्टी का असली चेहरा’, भाजपा सशक्त होगी तो भारत मजबूत होगा-सीएम, कांग्रेस का पिछलग्गू बनकर कार्य कर रही सपा-CM, सीएम की अपील- हर बूथ पर 200 सदस्य बनाना है
➡लखनऊ-यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दिखेगी खादी की चमक , 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में होगा आयोजन , यूपी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का दीदार करेंगे अतिथि , खादी के परिधानों को लेकर होगा फैशन शो, वियतनाम की संस्कृति से भी रूबरू होंगे मेहमान-मेजबान
➡लखनऊ-बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट, लेटरल नियुक्ति BSP के विरोध के बाद रद्द-मायावती, ऐसी आरक्षण विरोधी प्रक्रिया पर रोक की जरूरत-मायावती, आरक्षण को लेकर SC के फैसले का भी विरोध किया, कल SC-ST वर्गों द्वारा ’भारत बंद’ का आहवान है-मायावती, मायावती ने बिना हिंसा के शान्तिपूर्ण करने की अपील की
➡कुशीनगर -बिना स्ट्रीट लाइट लगाए ग्राम सभा में हो गया फर्जी भुगतान , ग्राम प्रधान, सचिव की मिली भगत से हुआ फर्जी भुगतान, खण्ड विकास अधिकारी ने संबंधित के खिलाफ जारी किया पत्र , बिना स्ट्रीट लाइट के 3. 54 लाख का करा लिया गया भुगतान, चमरडीहा गांव के ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव के खिलाफ पत्र जारी, खड्डा विकासखण्ड चमरडीहा गांव का मामला
➡फर्रुखाबाद -28 वी अंतर्जनपदीय कानपुर जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ, जिला अधिकारी को पुलिस अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिला अधिकारी ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ , जिला अधिकारी ने बेहतर प्रदर्शन कर टीम भावना से खेलने के दिए निर्देश , फतेहगढ़ की पुलिस लाइन परेड ग्राउंड का मामला
➡मेरठ -UPSC लेटरल भर्ती पर बोले राकेश टिकैत, देश तानाशाही की तरफ जा रहा है -टिकैत, ‘यूथ, विपक्ष को पहले भी विरोध करना चाहिए था’, विपक्ष मजबूत है हर मुद्दा विपक्ष उठाएगा-टिकैत, ‘विरोध नहीं होगा तो सरकार के लोग भरे जाएंगे’ , ‘सरकार हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी हारेगी’, ‘केंद्र सरकार का गुरु का अंक खराब चल रहा है’, PVVNL में किसानों की समस्याएं लेकर आए थे टिकैत
➡ललितपुर-एंटी रोमियो मिशन शक्ति अभियान टीम को निर्देश, एसपी ने बालिकाओं को जागरूक करने हेतु दिए निर्देश, स्कूल कॉलेज पर भ्रमण शील रहेगी एंटी रोमियों टीम, एसपी ने महिला थाना प्रभारी समेत टीम को दिए निर्देश
➡संभल -सीकरी प्राइमरी स्कूल का शिक्षक प्रेम सिंह सस्पेंड, ग्रामीणों की शिकायत पर गए पत्रकारों से की थी अभद्रता, BSA की जांच में छात्रों में नहीं मिली शिक्षा गुणवत्ता, जांच में 12 बच्चे सामान्य जोड़, घटाव नहीं कर पाए, शिक्षा गुणवत्ता में फैल प्रेमसिंह पर BSA का एक्शन, स्कूल में शिक्षणकार्य के बजाय मोबाइल देखते मिले थे, बहजोई बिकास खंड के सीकरी के प्राइमरी स्कूल का मामला
➡प्रयागराज -गोविंदपुरी में साबरमती एक्सप्रेस डिटेलमेंट मामला, रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा का बयान , मामले में रेलवे की ओर से FIR दर्ज कराई गई है, अभी जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही है-सिन्हा, रेलवे ट्रैक की नियमित पेट्रोलिंग की जाती है-सिन्हा
➡जालौन-बुन्देलखण्ड के सबसे बड़े, प्रसिद्ध दंगल का आयोजनदिल्ली,हरियाणा, राजस्थान के पहलवानों ने दिखाया दम, हर वर्ष सावन माह में किया जाता है दंगल का आयोजन. दंगल को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में आते हैं लोग, जालौन के ग्राम मुसमरिया में आयोजित होता है दंगल
➡अयोध्या-राज्य स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाई जा रही पार्किंग, जेल की पीछे खाली पड़ी जमीन पर बनाई जा रही पार्किंग, साढ़े आठ करोड रुपए की लागत से बनाई जा रही है पार्किग, पार्किंग में 200 बस, 300 दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे, अयोध्या आने वाले श्रद्धालु, यात्रियों को मिलेगी सुविधाये
➡आगरा -राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का सरकार पर हमला, भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती-सुमन, 69 हजार शिक्षक भर्ती में हुआ आरक्षण घोटाला- रामजी लाल , घोटाले के बाद भाजपा का आरक्षण विरोधी चरित्र उजागर-सुमन, ‘सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में बेच आरक्षण खत्म कर रही भाजपा’
➡हाथरस-बाइक सवार तीन युवकों ने की कई राउंड फायरिंग, युवकों द्वारा की फायरिंग से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने भी बाइक सवार युवकों पर की जवाबी फायरिंग, दोनों तरफ से की गई फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस, थाना चंदपा क्षेत्र के गांव कैमार की घटना
➡फर्रुखाबाद -गोगा जाहरवीर महाराज के मेले का शुभारंभ, भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने किया शुभारंभ, भाजपा सांसद को गोगा जाहरवीर मेला कमेटी ने किया सम्मानित , 25 से 40 फिट ऊंचे निशान को उठाकर श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचे, इन निशानों को चांदी के तारो की कारीगरी से सजाया गया था , कई निशान देवी देवताओं की फ़ोटो से गए थे सजाए, कोतवाली फतेहगढ़ के जहाबीर गोगा मंदिर का मामला
➡मऊ-सांसद राजीव राय ने किया मऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, यात्रियों के लिए पानी पीने की कोई व्यवस्था -राजीव राय, रेलवे द्वारा निर्माण की गई सड़क गड्ढे में तब्दील – राजीव , मऊ जंक्शन में तमाम दुश्वारियां देखने को मिल रही है- राजीव, जिसकी शिकायत दिल्ली रेल मंत्री से जाकर करुंगा- राजीव
➡प्रयागराज -महाकुंभ को लेकर रेलवे बोर्ड चेयरमैन जया सिन्हा का दावा, महाकुंभ के लिए इंडियन रेलवे पूरी तरह से तैयार-चेयरमैन, ‘2019 में आयोजित कुंभ मेले में 530 स्पेशल ट्रेनें चलाई थी’, महाकुंभ में रेलवे ने 900 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी पूरी की
➡ नोएडा -2 किलो सोना चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, कंपनी के कर्मचारी साथियों संग चोरी कर ले गया था सोना, पुलिस ने आरोपी कर्मचारी समेत 3 लोगों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने चोरों के कब्जे से 788.83 ग्राम सोना किया बरामद, कब्जे से सोना बेचकर जमा किया 49 हजार कैश बरामद, लगभग 80 लाख के कीमत का सोना हुआ था चोरी, पुलिस ने 30 लाख के कीमत का सोना किया बरामद, आरोपी देवा कंपनी में ज्वैलरी तैयार करने का करता था काम
➡दिल्ली-लेटरल एंट्री मामले में सांसद सुधांशु त्रिवेदी का बयान, राहुल गांधी की अज्ञानता किसी से छिपी नहीं है-सुधांशु, सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी से सवाल किया, हमारे कैबिनेट के सचिव 1987 बैच के है- सुधांशु, ‘उस समय कांग्रेस और उनके पिता जी की सरकार थी’, उन्होंने क्यों OBC को आरक्षण नहीं दिया था?-सुधांशु
➡दिल्ली-बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव में उतारे प्रत्याशी, असम,बिहार,एमपी,हरियाणा में प्रत्याशियों का एलान, असम से मिशन रंजन दास,रामेश्वर तेली को टिकट, बिहार से मनन कुमार मिश्रा बीजेपी के प्रत्याशी, हरियाणा से किरण चौधरी बीजेपी की प्रत्याशी, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन बीजेपी के प्रत्याशी, महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल बीजेपी प्रत्याशी होंगे, ओडिशा से ममता मोहंता बीजेपी की प्रत्याशी, राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी प्रत्याशी, त्रिपुरा से राजीब भट्टाचार्य बीजेपी के प्रत्याशी