*🏵️शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें🏵️*
*1* UPSC में लेटरल एंट्री से नियुक्ति का आदेश रद्द, कार्मिक मंत्री ने चेयरमैन को चिट्ठी लिखी; राहुल ने कहा था- इससे RSS के लोगों की भर्ती होगी
*2* सरकार के इस यू-टर्न पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने कहा, संविधान और आरक्षण व्यवस्था की हम हर कीमत पर रक्षा करेंगे। भाजपा की ‘लेटरल एंट्री’ जैसी साजिशों को हम हर हाल में नाकाम कर के दिखाएंगे
*3* ‘खरगे, राहुल के विरोध के कारण निरस्त हुआ लेटरल एंट्री का विज्ञापन’, कांग्रेस ने थपथपाई अपनी पीठ
*4* ‘आपके पिताजी ने आरक्षण क्यों नहीं दिया’ लेटरल एंट्री को लेकर BJP ने राहुल गांधी से पूछे सवाल
*5* राहुल गांधी की टिप्पणी पर भाजपा सासंद सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार किया है। भाजपा सांसद ने कहा, “राहुल गांधी और उनके खानदान की आरक्षण और SC-ST, OBC को लेकर जो खानदानी विरासत है वो किसी से छिपी हुई नहीं है और उनकी अज्ञानता भी किसी से छिपी नहीं है
*6* ठाणे में बच्चियों से स्कूल में यौन-शोषण, पुलिस पर पथराव, भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ की, ट्रेनें रोकीं; आरोपी गिरफ्तार, सरकार ने SIT बनाई
*7* यौन शोषण का मामला: ‘आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश का मामला दर्ज करें’, CM शिंदे का पुलिस को निर्देश<<+D®2>>
*8* फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर पीड़ितों को जल्द इंसाफ; बच्चियों के यौन उत्पीड़न पर उद्धव की मांग
*9* खड़गे और राहुल कल जम्मू-कश्मीर जाएंगे, फारूख और महबूबा से मिलेंगे, विधानसभा चुनाव में गठबंधन पर चर्चा हो सकती है
*10* कोलकाता डॉक्टर केस- सुप्रीम कोर्ट ने किया टास्क फोर्स के गठन का एलान; मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल-पुलिस जांच पर उठाए सवाल
*11* केजरीवाल को अदालत से फिर लगा झटका, आबकारी मामले में 27 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
*12* मैनें किसी से मुलाकात..नही की’, BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच चंपई बोले- निजी काम से दिल्ली आया था
*13* अजमेर: 100 से ज्यादा छात्राओं के साथ दुष्कर्म का मामला, 32 साल बाद मिला इंसाफ; छह आरोपियों को उम्रकैद की सजा
*14* सरस्वती साड़ी का शेयर 25% ऊपर ₹200 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस 160 रुपए था, अभी ये 209 रुपए पर बंद हुआ<<+D®2>>
*15* सेंसेक्स 378 अंक चढ़कर 80,802 के स्तर पर बंद, निफ्टी में 126 अंक की तेजी, सरस्वती साड़ी का शेयर 31% चढ़कर बंद।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट