*🪷सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें🪷*
*20- अगस्त- मंगलवार*
कोलकाता रेप-मर्डर केस, सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा; मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे; J&K में CRPF इंस्पेक्टर शहीद*
*1* PM मोदी 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे, यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा, इससे पहले दो दिन पोलैंड में रहेंगे; पिछले महीने रूस गए थे
*2* वैश्विक समुदाय को शक्तिशाली संकेत देगी PM मोदी की पोलैंड-यूक्रेन यात्रा’, घोषणा के बाद पोलिश राजदूत
*3* जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, CRPF इंस्पेक्टर की शहीद, आतंकियों ने उधमपुर में पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की, आज से चुनावी प्रक्रिया शुरू हो रही
*4* राहुल काफिला छोड़कर उबर कैब में बैठे, ड्राइवर बोला- दिल्ली के सारे फ्लाईओवर कांग्रेस ने बनवाए, राहुल बोले- हां, आसमान से तो गिरे नहीं
*5* कैब सवार राहुल ने जानी गिग वर्कर्स की परेशानी, परिजनों से भी मिले; ठोस देशव्यापी नीतियों का वादा
*6* ऐसे तो राहुल गांधी बन जाएंगे चैंपियन, लेटरल एंट्री के मुद्दे पर दो फाड़ NDA; JDU ने भी मिलाए विपक्ष से सुर
*7* लेटरल एंट्री पर NDA में ही विरोध, भड़के चिराग पासवान; बोले- यह सरासर गलत, कोई किंतु-परंतु नहीं<<+D®2>>
*8* जरांगे ने फडणवीस को मराठा आरक्षण में रुकावट बताया, डिप्टी सीएम बोले- अगर सीएम शिंदे ऐसा कहते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा
*9* नहीं मिला कोई ऑफर, रिटायरमेंट भी ले सकता हूं; सियासी अटकलों के बीच बोले चंपाई सोरेन
*10* पहले चरण की 24 विधानसभा सीटों के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, 27 तक नामांकन
*11* मुडा मामले में सिद्धारमैया को राहत, हाईकोर्ट का निर्देश- 29 अगस्त तक कार्रवाई न करें विशेष अदालत
*12* बारामुला में सुबह-सुबह आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.9 रही तीव्रता
*13* रिलायंस, टाइटन समेत पांच बड़ी कंपनियों ने निकाले 52 हजार कर्मचारी; खुदरा क्षेत्र में भारी छंटनी<<+D®2>>
*14* स्त्री 2 का तिलिस्म बॉक्स ऑफिस पर बरकरार नजर आ रहा है। महज पांच दिन में ही श्रद्धा कपूर अभिनीत इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले कोई भी महिला प्रधान फिल्म ऐसा कारनामा नहीं कर सकी है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट