*स्पेस में फंसी सुनीता की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें, अब आंखों में हुई यह दिक्कत; वापसी में लगेगा कितना वक्त*
सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को स्पेस में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वे बोइंग के अंतरिक्ष यान स्टारलाइनर के 9 दिवसीय मिशन पर थे लेकिन स्पेसशिप में गड़बड़ी की वजह से उन्हें फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर दिन गुजारने पड़ रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 58 वर्षीय सुनीता को आंखों से संबंधी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
यह समस्या कथित तौर पर माइक्रोग्रेविटी से लंबे समय संपर्क के कारण होती है। विलियम्स की स्थिति को स्पेसफ्लाइट एसोसिएटेड न्यूरो-ओकुलर सिंड्रोम (SANS) के रूप में जाना जाता है और यह कथित तौर पर शरीर में फ्ल्यूड वितरण को प्रभावित करता है, जिससे आंखों संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। यह स्थिति धुंधली दृष्टि का कारण बनती है और आंख की संरचना को भी बदल सकती है। उनकी आंखों के स्वास्थ्य का पता लगाने के लिए विलीअम्स की रेटिना, कॉर्निया और लेंस के स्कैन किए गए हैं।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट