कानपुर की यातयात महिला डीसीपी आरती सिंह के दिशा निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस सड़को पर कार्यरत….
*यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर तेज बारिश के चलते भींगते हुए जाम के झाम का सफाया*….
*बीते शाम शहर में भारी बारिश के चलते बरसात के जलभराव से जगह जगह भयंकर जाम*…
*मानों शहर थम सा गया हो*
*तेज बारिश में टाटमिल चौराहे पर कार्यरत यातयात पुलिस का एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला कि राहगीर भाव विभोर हो गए*…
*यातयात पुलिस में कार्यरत टी आई लाइन के पद पर कार्यरत अखिलेश शर्मा व टी एस आई प्रदीप शर्मा,एवं उनके सहयोगी हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने ने दौड़ दौड़ बुजुर्गो को सड़क पार करने एवं वाहनों को कतारबद्ध कराया।*
*वाहन चालकों यातयात नियमों का पालन करने को बताया।*
*कानपुर शहर में बरसात के चलते यातयात पुलिस सड़क पर कार्यरत दिखी*।
*यातायात पुलिस ने सड़क पर उतरकर यातयात को सुचारू रूप से करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।*
*यातायात कर्मियों का यह अनोखा रूप देखकर राहगीर रोमांचित हो उठे*
यातयात पुलिस द्वारा ऐसे कार्यरत दिखने पर राहगीरों द्वारा यातयात पुलिस की सराहना की ।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट