*नलकूप खण्ड फतेहपुर में एक पम्प नहर का बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा*
*तीन हजार नौ सौ बीघे खेत की फर्जी सिंचाई दर्ज*
*प्रत्येक किसान के हिस्से में लगभग पच्चीस बीघे खेत की सिंचाई हुई*
*बजट डकारने के चक्कर में विभाग का रैकेट सक्रिय , रैकेट के बॉस एक्सियन नलकूप*
*सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश*
*लेकिन जिसके खिलाफ फर्जीवाड़े का आरोप है उसी को जिले से जांच अधिकारी बनाया गया*
*शिकायत कर्ता ने बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े की विजिलेंस जांच कराने की लगाई है गुहार*
*जिलेदार और एक्सियन के दबाव में सींचपाल ने किया फर्जीवाड़ा जिसका ठोस प्रमाण मौजूद*
*फर्जीवाड़ा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग जोर पकड़ रही है अन्यथा की स्थित में राष्ट्रीय बजरंगदल करेगा बड़ा आंदोलन*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट