*कानपुर नगर उत्तर प्रदेश*
*जुर्माने की सजा काट रहे 06 बन्दियों को जुर्माना जमाकर कराया गया रिहा।*
जिला कारागार, कानपुर नगर में निरूद्ध ऐसे सिद्धदोष बंदी जिनकी मूल सजा अवधि पूरी हो चुकी है तथा वर्तमान में केवल जुर्माना की धनराशि अदा न कर पाने के कारण कारागार में निरूद्ध है, उनके अर्थदण्ड की धनराशि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय कानपुर नगर के तत्वावधान में समाजसेवी संस्था एसोसियेशन ऑफ ह्यूमन लाइफ केयर इण्डिया, नई दिल्ली (रूहानी सन्देश परिवार) एवं ओम जनसेवा संस्थान, कानपुर नगर के सहयोग से जमा कराकर दिनांक-14.08.2024 को रिहा किया गया।
कारागार जेल अधीक्षक-डाॅ० बी०डी० पाण्डेय द्वारा बताया गया कि बंदीगण (1) राजेश कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद, निवासी-130/23 बगाही भट्टा, थाना- बाबूपुरवा, कानपुर नगर को 03 वर्ष का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-21000/- (2) धीरज उर्फ प्रवेश कठेरिया निवासी-11 ब्लाक भाटिया भवन कच्ची बस्ती, थाना-गोविन्द नगर, जनपद-कानपुर नगर को 02 वर्ष 01 माह का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-7000/-(3) दरोगीलाल उर्फ शिवपाल पुत्र राजाराम हरिजन, निवासी-अलमापुर, थाना-अकबरपुर, जनपद-कानपुर देहात को कारागार में बिताई गयी अवधि का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-1000/-(4) मान सिंह पुत्र स्व० गोपी कंजड़, निवासी-लाखन कंजड़ का हाता, कंजड़न पुरवा, थाना-किदवई नगर, जनपद-कानपुर नगर को 06 माह, 24 दिन का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-4000/- (5) शीबू उर्फ मो० रियाज उर्फ बन्दर पुत्र मो० इम्तियाज, निवासी-133/436 ढकनापुरवा टी०पी० नगर, थाना-बाबू पुरवा, जनपद-कानपुर नगर को 01 वर्ष 04 माह का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-2000/-(6) सन्नी तिवारी उर्फ विशाल पुत्र अवधेश कुमार तिवारी, निवासी -426 बर्रा-8, थाना-बर्रा, जनपद- कानपुर नगर को 10 माह का कारावास एवं अर्थदण्ड रू०-4000/ अपनी मूल सजा पूरी कर चुके थे तथा अर्थदण्ड के व्यतिक्रम की सजा काट रहे थे।
इस अवसर पर एसोसियेशन ऑफ ह्यूमन लाइफ केयर इण्डिया, नई दिल्ली की ओर से डाॅ० परवेज अख्तर, श्री सुरेन्द्र पाल सिंह, श्री हरिमीत सिंह गुलाटी, श्री मंजीत सिंह, प्रसून सोनकर व श्रीमती नित्या चावला तथा ओम जनसेवा संस्थान, कानपुर नगर की ओर से श्रीमती शिवदेवी अग्रहरी (सीमा) व श्री वसीम अख्तर एवं जेलर- अनिल कुमार पाण्डेय, डिप्टी जेलर- अरूण कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
*कानपुर नगर उत्तर प्रदेश*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट