Zero Tolerance Against Narcotics Smuggling –
मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 01 तस्कर को Shahjahanpur Police द्वारा गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 687 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
साइबर ठगी का शिकार हुए 04 पीड़ितों के ₹2,95,298/- Maharajganj Police द्वारा खातों में वापस कराये गए।
अनजान व्यक्ति से खाते की व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में 1930 पर कॉल करें।
Zero Tolerance Against Fraudsters-
स्वयं को सीबीआई व क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर फोन के माध्यम से साइबर ठगी करने वाले गिरोह के 09 अभियुक्तों को Pro Cell Kanpur द्वारा गिर0 कर उनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन बरामद कर ₹34,000/- बैंक खातों में फ्रीज कराए गए हैं।
Zero Tolerance Against Crime –
Kushinagar Police द्वारा पुरस्कार घोषित, गैंगेस्टर, जिलाबदर एवं वांछित/वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे 24 घण्टे के विशेष अभियान में 103 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
Barbing the BRIBE✂️
गोण्डा इकाई द्वारा जनपद गोण्डा में ब्लाक लेखा प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को ₹5,000/- रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया।
कृपया भ्रष्टाचार के प्रकरणों को एसीओ की हेल्पलाइन:📱9454402484, 📧aco@nic.in पर रिपोर्ट करें।
Dismantling the Mafia Empire-
Uttar Pradesh Govt की कुख्यात माफियाओं के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की नीति के अनुपालन में Jalaun Police द्वारा गैंगेस्टर दिनेश प्रताप सिंह उर्फ मिस्टर की आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई लगभग ₹1 करोड़ 50 लाख मूल्य की संपत्ति को कुर्क/जब्त किया गया।
सुमित सिंह की रिपोर्ट