मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यूपी में अभी एक दो दिन तक हल्की बारिश होने के अनुमान है. वहीं आने वाले तीन से चार दिनों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. मतलब 15 अगस्त के पहले यूपी में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. बता दें कि बारिश तेज होने से यूपी में कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया था. वहीं पूरे प्रदेश में (12 अगस्त) तक भारी बारिश का अनुमान और आंधी की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है.
इस सप्ताह कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस पूरे सप्ताह यानी 15 अगस्त तक यूपी में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को लखनऊ और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है. वहीं अयोध्या मंडल में भी पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है. वहीं बारिश होने पर तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आ सकती है. बारिश के कारण रात के वक्त भी तापमान में कमी आ सकती है. बता दें कि लखनऊ में कुछ दिन पहले भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए थे. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
ब्यूरो रिपोर्ट