वाय Joकानपुर RTO ऑफिस में दलालों की एंट्री बंद, कौन सा काम कौन करेगा और कहां मिलेगा इसका बोर्ड लगाया
संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कानपुर आरटीओ कार्यालय की रूप रेखा बदल रही है वही मुख्य द्वार पर आवंटित कार्य पटल विवरण का बोर्ड लगा दिया गया है और बोर्ड पर साफ-साफ लिखा है, कि कौन सा कार्य कौन करेगा और किस कक्ष में मिलेगा
संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कानपुर आरटीओ कार्यालय की रूप रेखा बदल रही है वही मुख्य द्वार पर आवंटित कार्य पटल विवरण का बोर्ड लगा दिया गया है और बोर्ड पर साफ-साफ लिखा है, कि कौन सा कार्य कौन करेगा और किस कक्ष में मिलेगा संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि बदलाव की आवश्यकता थी। इसलिए बदलाव किया जा रहा है।
संभागीय परिवहन अधिकारी ने यह भी बताया कि बिचौलियों का प्रवेश वर्जित है। यह भी कहा, छापे के बाद से आवेदक कार्यालय में आने से कतरा रहे हैं आवेदक बेहिचक आएं। अपना कार्य कराएं उनकी हर समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार सिंह ने कहा, आवेदकों की कमी की वजह से राजस्व में कमी तो आई है। लेकिन जल्द ही सब सामान्य हो जाएगा कुल मिलाकर आरटीओ कार्यालय की तस्वीर बदल रही है और सीसीटीवी कैमरे के साथ may I help you डेस्क भी शुरु हो चुकी है। जिसपर क्रमवार बाबुओं की ड्यूटी लगेगी। ताकि आवेदकों को कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े।
सुमित सिंह की रिपोर्ट