*#मदरसों के बच्चो ने की #मंदिरों की #हिफ़ाज़त…*
*बांग्लादेश की जमात ए इस्लामी के लोग , वहाँ के आम मुसलमान मंदिरों की हिफ़ाज़त के लिए दिनों रात मंदिरों के बाहर पहरा दे रहे हैं,*
*क्योंकि उन्हें इस बात का अहसास है की भीड़ में असामाजिक तत्व भी होते हैं, हिन्दू वहाँ अल्पसंख्यक हैं… उनकी हिफ़ाज़त की ज़िम्मेदारी मुसलमानों की ही है,*
*आपने कभी अपने देश में ऐसा देखा है ?…कि दंगे के हालात हो और स्वयं सेवक लाठी डंडों के साथ मस्जिदों की हिफ़ाज़त कर रहे हो ?
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट