(महोबा)विधुत कैविल मे लगी आग आधा कस्वा अन्धेरे डूवा
दिवाली की फुलझड़ी की तरह जल गई विद्युत केबल
जल संस्थान की वाटर सप्लाई से वंचित रहे उपभोक्ता
महोबा संवाददाता संजना तिवारी
पनवाङी/महोबा बीती रात्रि कस्वे के मैन वाजार मे विधुत कैविल मे अधिक भार होने के सबब भीषण आग लग गयी आग की चिगारियो ने समीप मे रखी गुमटी मे रखे टप्पर ने आग लगी जिसको देख ग्रामीणो ने पानी डाल आग वुझायी जो वङा हादसा होने से टला।पूरी रात आधा कस्वा अन्धेरे मे डूवा रहा जिससे कस्वे वासियो मे भारी रोष व्याप्त है।
बताते चले कि कस्वे मे एक माह पूर्व ठेकेदार द्धारा जीर्ण शीर्ण विधुत तारो को उतार कैविल डाली गयी थी।उपभोक्ताओ का आरोप है कि लाइन मे अधिक भार होने के कारण गुणवत्ता विहीन कैविल भार नही ले पा रही है आरोप है कि शाम होते ही डाली गयी कैविल फुलझङी के समान विभिन्न स्थानो पर जलना आरम्भ हो जाती है। और पूरी रात विधुत सप्लाई गुल वनी रहती है। ऐसी भीषण उमस भरी गर्मी मे विधुत गुल रहने का सिलसिला करीव एक माह से चल रहा है विधुत विभाग अपनी तकनीकी कमियो को न सुधार उल्टा उपभोक्ताओ को कटिया डालने का आरोप लगा अपना पल्ला झाङ रहा है। आक्रोशित कस्वा वासियो एव किसान संगठन के कार्यकर्ताओ ने विगत दिनो पावर हाउस का घेराव व धरना प्रर्दशन भी कर चुके है।वीती रात्रि मैन वाजार मे कैविल मे भीषण आग लग गयी जिससे खम्भे के नीचे रखी गुमटी ने आग पकङ ली गुमती मे सिलेन्डर रखे थे आग विकराल रूप ले इससे पहले कस्वे वासियो ने गुमटी मे लगी आग पर कावू पा आग वुझा ली एक वङा हादसा होने टला वही दूसरी ओर पूरी रात्रि आधा कस्वा ऐसी भीषण उमस भरी मर्मी मे अन्धेरे मे डूवा रहा।वताते चले कि वीती रात को अन्धेरे डूवे क्षेत्र को जल संस्थान की ओर से पानी की सप्लाई दी जाना थी जो तीन दिन मे एक वार सप्लाई दी जाती है विधुत गुल रहने से पानी से भी वंचित रहे उपभोक्ता। विजली और पानी की समस्या से जूझ रहे है कस्वा वासी। डाली गयी विधुत कैविल की गुणवत्ता के सम्वन्ध मे विधुत जे ई ईश्वर सिह से दूरभाष पर सवाददाता ने वात की उनका कथन था कि केविल सही है कटिया डाली जा रही है इसी से लोड वढ रहा है यह कहते हुए उन्होने अपना पल्ला झाङ लिया वही दूसरी ओर उपभोक्ताओ का आरोप है कि ठेकेदार और जे ई की मिलीभगत से पतली एव गुणवत्ता विहीन केविल डाली गयी है जो लोड नही ले पा रही जिससे शाम होते ही लोड वढने पर केविलो मे आग लगना रोज का काम वना हुआ है। समाचार पत्र के माध्यम से उपभोक्ताओ ने विभाग के जिम्मेदारो को चेतावनी देते हुऐ कहा कि डाली गयी केविलो को वदला न गया तब एक बङा जन आन्दोलन छेङा जायेगा।