अनंत निधि क्रेडिट सोसाइटी का फरार 25 हजार का इनामी उपनिदेशक गिरफ्तार
अनंत निधि क्रेडिट सोसाइटी के उपनिदेशक अवनीश बाथम के खिलाफ तीन साल पहले 1.12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था।
तीन साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अनंत निधि क्रेडिट सोसाइटी के उपनिदेशक अवनीश बाथम को बिठूर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अवनीश पर 1.12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज था। मामले में पुलिस एक माह पहले निदेशक राजेश कुमार द्विवेदी को जेल भेज चुकी है।
बिठूर के बगदौधी बांगर मंधना निवासी शिव सिंह कुशवाहा और कल्याणपुर निवासी अंचल कनौजिया ने बताया कि अनंत निधि क्रेडिट सोसाइटी ने सन 2013 में कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया। ऑफिस गुमटी नंबर पांच में था। आरोपियों ने पीड़ितों को भारत सरकार लिखे हुए किसान पत्र और विकास पत्र बेचे थे। साथ ही पांच साल में रकम दोगुनी करने का लालच देकर 24 से अधिक लोगों से करीब 1.12 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की। कंपनी 2018 में निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई थी।
बिठूर के मंधना निवासी शिव किशन पाल, आशुतोष कुमार, शिव सिंह, अंचल कनौजिया ने कंपनी के उपनिदेशक अवनीश कुमार बाथम और निदेशक राजेश कुमार द्विवेदी, रितेश श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव पर बिठूर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवेचक दरोगा प्रमोद कुमार ने बताया कि अयोध्या निवासी नीतेश श्रीवास्तव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। वह नैनी जेल में बंद है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया रविवार को कंपनी के उपनिदेशक बिठूर के हिंदूपुर निवासी अवनीश बाथम को परियर पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
सुमित सिंह की रिपोर्ट