कानपुर
ये CCTV वीडियो कानपुर में भारत समाचार के पत्रकार अवनीश दीक्षित के आवास का है। वो अपने घर से ऑफिस जाने के लिए निकले 10.30 बजे सुबह। लेकिन कानपुर पुलिस ने दावा किया है की वो सबेरे 8 बजे डकैती डालने और जमीन कब्जाने गए थे।
पुलिस के पास सबेरे 8 बजे डकैती डालने का न कोई सीसीटीवी फुटेज और न सबूत। जबकि अवनीश अपने घर से निकले ही 10.30 सुबह के बाद। उनके परिजनों ने सीसीटीवी की पूरी डीवीआर सुरक्षित रखी है ताकि पुलिस के फर्जीवाड़े का खुलासा कोर्ट में कर सके।
पुलिस ने फर्जी मामले में रात में उन्हे अरेस्ट किया और तीन बजे भोर में मजिस्ट्रेट के घर पर कोर्ट लगवाकर उन्हें 3.30 बजे जेल में भी दाखिल कर दिया।
पुलिस की ये राकेट वाली तेजी उसके फर्जीवाड़े की कहानी की और मजबूत करती है।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट